फारबिसगंज (अररिया) : पुत्री के कथित अपहरण को लेकर फारबिसगंज थाना में पिछले माह दर्ज एक मामले में गायब युवती बुधवार को थाना पहुंचकर खुद के अपहरण होने की घटना से इंकार किया। शहर के वार्ड संख्या 24 निवासी मुन्नी देवी द्वारा बीते 13 जनवरी को वार्ड संख्या 11 निवासी गौतम कुमार साह सहित अन्य पुत्री गीता कुमार (20 वर्ष) काल्पनिक नाम को शादी की नियत से अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद गीता फारबिसगंज थाना पहुंचकर पुलिस को बताई कि वह बालिग है तथा उसने गौतम से परिजनों की इच्छा के विरुद्ध विवाह कर लिया है। गौतम द्वारा उसका अपहरण किये जाने के आरोप को गलत बताया। थानाध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि युवती का बयान कोर्ट में दर्ज कराने के लिये उसे अररिया न्यायालय भेजा जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment