अररिया : अररिया प्रखंड के चंद्रदेई पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 247 व 248 पर बच्चों के बीच पोशाक राशि वितरित की गयी। दोनों केंद्र के चालीस चालीस बच्चों को पोशाक के लिए 250 रूपये प्रति बच्चे को दी गयी। सेविका सादिका नसरीन, सहायिका शबनम आरा, सेविका अंजुमन आरा व सहायिका असमत की मौजूदगी में वार्ड सदस्य मो. इलियास एवं मो. दाउद ने राशि बांटी।
0 comments:
Post a Comment