Wednesday, February 16, 2011

ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी


जोकीहाट, (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय के निकट सोमवार की रात जुगनू फोटो स्टेट की दुकान का ताला तोड़कर लैपटाप, कैमरा, स्टेबलाइजर, म्यूजिक सिस्टम एवं अन्य बहुमूल्य सामान सहित लगभग पचास हजार की चोरी कर ली गयी।
इस संबंध में दुकान मालिक अबु साकिब उर्फ जुगनू ने जोकीहाट थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। आवेदन के अनुसार निकट के शमशुल फोटो स्टेट दुकानदार द्वारा जुगनू को पूर्व से डराया धमकाया जाता था। पीड़ित दुकानदार जुगनू ने फोटो स्टेट के मालिक मो. शमशुल एवं उनके सहयोगी मोफिल, गुडडू एवं श्रवण पर चोरी करने की आशंका व्यक्त की है। थानाध्यक्ष जुल्फिकार ने मामले की पुष्टि की है।

0 comments:

Post a Comment