Thursday, February 17, 2011

विधायक करेंगे संस्था का उद्घाटन

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के विधायक पदम पराग राय वेणु 24 फरवरी को गैर सरकारी संस्था डेवलपमेंट ऑफ एडवांस साइंटिज्म इन क्लासिकल होमियोपैथी का नगर स्थित जेपी सभा में उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव सह चिकित्सक डा. डीएल दास ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डा. सुभाष चंद्र तरफदार करेंगे। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम होगी।

0 comments:

Post a Comment