Wednesday, February 16, 2011

पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार


अररिया/रेणुग्राम : गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात अररिया फारबिसगंज मार्ग पर बरदाहा के निकट पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते छह अपराधियों को सिमराहा पुलिस ने दबोचने में सफलता पायी है। इस क्रम में दो अपराधी सभी हथियार लेकर भागने में सफल रहे। जबकि मौके पर पुलिस अपराधियों की तीन मोटर साइकिलें जब्त कर ली। अपराधियों से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अड़राहा के सुधीर कुमार यादव, कुसमौल के राजीव कुमार यादव, फारबिसगंज के विनोद कुमार व प्रमोद कुमार, ब्रह्मादेव यादव एवं राजेश कुमार शामिल है। एक बदमाश राजीव कुमार यादव के विरूद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं अन्य मामलों के आठ केस दर्ज है। जबकि सुपौल के एक बैंक लूट कांड में इस अपराधी की तलाश पुलिस को थी।
जानकारी अनुसार पेट्रोल पंप से कुछ दूर एक लाईन होटल में आठ अपराधी बैठकर लूट की घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे। शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल की घेराबंदी कर छह अपराधियों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार के अनुसार अपराधियों की संख्या आठ थी। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही दो अपराधी हथियार लेकर अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे

0 comments:

Post a Comment