फारबिसगंज (अररिया) : अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की प्रक्रिया में भारतीय पटसन लिमिटेड (जेसीआई) फारबिसगंज के तत्वावधान में मंगलवार को खैरखां पंचायत अंतर्गत महेशमुरी गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जेसीआई फारबिसगंज डीपीसी के प्रबंधक पीके विश्वास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में डा. कुन्देव साह द्वारा डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीण मरीजों की नि:शुल्क जांच के उपरांत उन्हें मुफ्त दवा दी गयी। जांच कार्य में डा. दिलीप दास का भी सहयोग रहा। इस मौके पर जेसीआई के विपणन प्रबंधक कोलकत्ता सिद्धार्थ हाजरा, क्षेत्रीय प्रबंधक हरिप्रकाश, सहायक वित्तीय प्रबंधक रणवीर सिन्हा, विप्लव हालदार, पीके सिन्हा, जीपी सिंह, पीके मल्लिक, पौल लकड़ा, एनके मजूमदार आदि व ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment