Wednesday, February 16, 2011

एक पुल के अभाव में रुका विकास



बसैटी, (अररिया) : विकास के नाम पर नीतीश कुमार की दोबारा सत्ता में आ गयी परंतु विडंबना ही है कि आज भी रानीगंज प्रखंड के हजारों की आबादी एक अदद पुल के लिए तरस रही है। पिछले पांच वर्षो से मोहनी पंचायत स्थित दुलारेदेई नदी पर बना लकड़ी का पुल क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण जान हथेली पर रखकर पुल पार करते हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक से ग्रामीणों ने कई बार पुल बनवाने की मांग की है परंतु किसी के कानों पर आज तक जूं नहीं रेंगा। पुल के बीच-बीच से तख्ता उखड़ गया है। पुल का पाया भी जमीन में धस गया है। पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण मो. जावेद, शमाशाद, नौशाद, ओबीनाथ हेम्ब्रम आदि बताते हैं कि प्रतिदिन हजारों की आबादी पुल पार कर जिला व प्रखंड मुख्यालय जाते हैं। करेला, मोहनपी, धोबिनियां, घघरी, बसैटी, दुर्गापुर, मिर्जापुर, हैरपुर, कबैय्या आदि से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन पुल पार कर आते जाते हैं। गाड़ियां भी इस होकर पार करती हैं। फिर भी प्रशासन की नींद नहीं टूटती।

0 comments:

Post a Comment