अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के सौजन्य से शुक्रवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 538 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। कई मामलों में सुलह समझौता कराया गया।
मामलों के निष्पादन के बाद चलंत लोक अदालत के न्यायिक सदस्य ब्रजनन्दन प्रसाद ने कहा कि इसका उद्देश्य घर-घर जाकर न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व भारत सरकार ने कोर्ट का चक्कर लगाने वाले गरीब लोगों को शीघ्र न्याय देने के उद्देश्य से ही प्राधिकार का गठन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि चलंत लोक अदालत में दिये गये फैसले के विरुद्ध किसी अदालत में अपील नहीं की जा सकती है। न्यायिक सदस्य श्री प्रसाद ने उपस्थित मुखिया, सरपंच से अपील करते हुए कहा कि पारिवारिक कलह, छोटे-छोटे दीवानी मामले वे खुद समाज में बैठकर निबटायें।
मौके पर चलंत लोक अदालत के अधिवक्ता सदस्य राम निवास प्रसाद, सा. कार्य. सदस्य राम निरंजन शर्मा, विधि छात्र विजय कु. साह, अजीत सौरव, सदर एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, विधि शाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विजय सिंह समेत कई बीडीओ, सीओ, मुखिया, सरपंच आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment