Saturday, February 19, 2011

भूमि विवाद में मारपीट, तीन जख्मी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के सतबिट्टा गांव में घर बनाने को ले हुए भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। इस सिलसिले में अलाउद्दीन नामक व्यक्ति ने गांव के ही कमरूज्जमा, अमीरूज्जमा, असरफुज्जमा एवं बीबी अहमदी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 28/11 दर्ज कराया है।

0 comments:

Post a Comment