फारबिसगंज(अररिया) : सेल टैक्स का नवनिर्मित भवन उद्घाटन के बावजूद सूना पड़ा है। अब तक विभाग का काम यहां शुरू नहीं हो सका है। अनुमंडल कोर्ट के समीप बने बिक्रीकर भवन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक वर्ष पूर्व किया था। नव निर्मित भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सेल टैक्स अधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों से मामले की लिखित शिकायत भी की थी। इसके बाद क्या कार्रवाई हुई यह रहस्य बना हुआ है। गुणवत्ता पर उठे सवालों के बीच भवन में कार्यालय स्थानांतरित करने का प्रयास शुरू हो गया। वर्तमान में द्विजदेनी मैदान के समीप किराये के मकान में विभाग का कार्यालय चल रहा है। वाणिज्य कर सहायक आयुक्त अनिल कुमार दास ने कहा कि फारबिसगज में विभाग के संयुक्त आयुक्त का दौरा शीघ्र होने की संभावना है। जिसके बाद कार्यालय को नये भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। भवन का निर्माण बिल्डिंग विभाग द्वारा किया गया है।
0 comments:
Post a Comment