Monday, February 14, 2011

ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत


कुर्साकाटा(अररिया) : माघ मास के अंतिम मकर में क्षेत्र के प्रसिद्ध सुंदर नाथ शिव धाम मंदिर में रविवार को जलाभिषेक के लिए जा रहे एक व्यक्ति की मौत कमलदाहा के निकट ट्रैक्टर से गिर जाने के कारण हो गयी। मृत व्यक्ति सोता सौरगांव निवासी बेचन विश्वास का पुत्र धर्मचंद्र विश्वास (उम्र 45 वर्ष) बताया गया है। गांव से काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार हो कर जलाभिषेक के लिए मंदिर जा रहे थे। लेकिन काफी भीड़ रहने के कारण कमलदाहा के निकट वह फिसल कर चलती गाड़ी से गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोग कुर्साकाटा अस्पताल ला जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

0 comments:

Post a Comment