Thursday, February 17, 2011

पुतला फूंका

अररिया/कुसियारगांव : अररिया छात्र जदयू के जिला महासचिव मुजफ्फर हाशमी को पार्टी से निष्कासन के सवाल पर कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अस्पताल चौक पर छात्र जिलाध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में जिसान, मुन्नू खान, दीपक, अनूप, शहवाज, सलाउद्दीन, इंतखाब, इस्तीयाख, विपीन आदि मौजूद थे। मौके पर छात्राओं ने जिलाध्यक्ष नौशाद आलम से छात्र राजा मिश्रा को उनके पद से हटाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment