Wednesday, February 16, 2011

चार हजार नियोजित शिक्षक देंगे दक्षता परीक्षा


अररिया : जिले में प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में नियोजित लगभग चार हजार पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों को एक बार फिर दक्षता परीक्षा देनी होगी।
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा इन नियोजित गुरूजी की परीक्षा ली जायेगी। एक सौ अंकों के परीक्षा में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा ओमएमआर सीट पर ली जायेगी। जिले के 14 केंद्रों पर आगामी 20 फरवरी को होगी। जिला मुख्यालय में बनाये गये कुल 14 केंद्रों पर 4336 नियोजित शिक्षकों की व्यवस्था की गयी है जिसमें अररिया कॉलेज में 316, मिल्लिया कालेज में 300, पीपुल्स कॉलेज में 410, महिला कालेज 300, यादव इंटर कालेज 200, मोहिनी देवी 290, बालिका उ.वि. 340, अररिया पब्लिक स्कूल 500, उच्च विद्यालय 400, आरएस हाईस्कूल 450, आजाद एकेडमी 280, आदर्श म.वि. ककुड़वा 160, म.वि. बाजार 490 तथा आदर्श म.वि. आरएस में 200 शिक्षक परीक्षा देंगे।

0 comments:

Post a Comment