सिकटी(अररिया) : हाईस्कूल बरदाहा के मैदान पर चल रहे टी-20 प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में मदनपुर ने पलासमनी को 15 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मदनपुर की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 163 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलासमनी की टीम18 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मैन आफ द मैच का पुरस्कार मदनपुर के सुशांत को दिया गया। एम्पायर की भूमिका प्रमोद मिश्रा व अकबर ने निभायी।
0 comments:
Post a Comment