Tuesday, February 15, 2011

टैंकलोरी ड्राइवर को लूट कर भाग रहा एक अपराधी पकड़ाया


जोकीहाट(अररिया) : अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेभड़ा चौक के पास रविवार की रात एक टैंकलोरी के ड्राइवर को लूट कर भाग रहे अपराधियों में से एक को रास्ते से पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है।
रविवार की रात अररिया की ओर से आ रही एक टैंकलारी को भेभड़ा चौक के निकट कुछ सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक ली तथा ड्राइवर से 3200 रूपये व एक मोबाइल लूटकर पलासी की ओर भाग निकले। इसी बीच ठेंगापुर चौक के निकट पुलिस गश्ती दल भी उधर से आ पहुंची। पुलिस को संदेह होने पर जब उन लोगों को रूकने कहा तो सभी भागने लगे। तब पुलिस ने खदेड़ कर एक को दबोच लिया। पकड़ा गया अपराधी गिरदा पंचायत के दर्शना गांव निवासी रंजीत साह है। उसने लूट में शामिल अन्य अपराधियों का नाम मटियारी गांव निवासी मो. रजी, ठेंगापुर गांव का रागीब तथा दर्शना गांव का संजय बताया है। रंजीत साह को गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष जुल्फिकार ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने लूटी मोबाइल बरामद कर लिया है जबकि लूटी गयी राशि बरामद नहीं हो सकी हैI

0 comments:

Post a Comment