अररिया : जिले में चलाये जा रहे केंद्र प्रायोजित योजना मनरेगा के प्रचार प्रसार में साक्षरता कर्मी को लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। मनरेगा कार्यक्रम से गांव के मजदूरों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही उन्हें जॉब कार्ड, मजदूरी, मास्टर रोल आदि के संबंध में जानकारी दी जायेगी। कार्य स्थल पर मजदूरों से सीधे तौर पर कार्य कार्य करेंगे साक्षरता कर्मी। यह बातें जिला साक्षरता समिति के सचिव प्रो. बासुकी नाथ झा ने कही। जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार साक्षरता कर्मी मनरेगा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इसको लेकर साक्षरता कर्मियों की बैठक रविवार को महिला कॉलेज में की गयी।
0 comments:
Post a Comment