Wednesday, February 16, 2011

हेडमास्टर पर 3.3 लाख गबन का आरोप, प्राथमिकी


पलासी(अररिया) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गच्छ मियापुर में विभिन्न विकास मद से तीन लाख तीन हजार दो सौ पैंतीस रूपये गबन कर लिये जाने का मामला उजागर हुआ है। इस बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक मो. अहसन ने प्रधानाध्यापक के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में श्री अहसन ने कहा है कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा स्कूल के लिये सिविल निर्माण मद में 10.80 लाख रूपये, चारदीवारी मद में पचास हजार रूपये तथा खेलकूद मद में पचीस हजार रूपये आवंटित किये गये थे। इस पैसे को विशि समिति के खाते में रखा गया। प्रधानाध्यापक ने सारी राशि निकाल ली। किंतु असैनिक निर्माण मद में मात्र 8.52 लाख रुपये ही बताये गये जबकि प्रधानाध्यापक द्वारा शेष राशि गबन कर ली गयी।

0 comments:

Post a Comment