Monday, February 14, 2011

बाल सुरक्षा व आपदा न्यूनीकरण को लेकर कार्यशाला


अररिया : बाल सुरक्षा और आपदा न्यूनीकरण को लेकर मीडिया कर्मियों की कार्यशाला रविवार को एक होटल में आयोजित की गयी। सेव द चिल्ड्रेन के सहयोग से विकास बिहार संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यशाला का उद्घाटन मनोज कुमार व विकास बिहार के सचिव हरेन्द्र सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एनके दास मौजूद थे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए संस्था के समन्वयक निलेश कुमार व अनुभव कुमार ने बताया कि जिले के रानीगंज प्रखंड के 20 गांवों में उनकी संस्था काम कर रही है जहां बाल सुरक्षा एवं आपदा न्यूनीकरण को लेकर विभिन्न दल का गठन कर उसे प्रशिक्षित किया गया है जो किसी भी आपदा के समय हालात से निबटने को तैयार है। सेव द चिल्ड्रेन के प्रणव चन्द्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। सचिव हरेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों के मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि एनके दास ने कहा कि जो भी संस्था जन हित में सरजमीन पर काम करती है उसका हर प्रकार से सहयोग किया जाता है।

0 comments:

Post a Comment