अररिया : जदयू के अररिया प्रखंड अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह ने जिला प्रशासन से ओलावृष्टि से फसल नुकसान की मुआवजा किसानों को देने की मांग की है।
भुवनेश भाजपा में शामिल
अररिया, संसू: सीकेएम ला कालेज के संस्थापक प्रधानाचार्य सह वरिष्ठ साहित्यकार डा. भुवनेश बुधवार को अभाभासास के वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत के समक्ष भाजपा में शामिल होने की घोषणा की।
शोक व्यक्त
अररिया: फारबिसगंज कालेज के संस्थापक प्राचार्य सह यूनिवर्सिटी के सेवानिवृत प्रोफेसर डा. विद्या नारायण ठाकुर विमल के आकस्मिक निधन पर साहित्यकारों ने शोक प्रकट किया है। शोक व्यक्त करने वालों में डा. भुवनेश, डा. एनके दास, रहबान अली राकेश, मनोज मिश्र, ठाकुर शंकर कुमार, अब्दुल बारी साकी आदि शामिल हैं।
छापामारी
बथनाहा: गुरुवार को अलग-अलग छापेमारी में एसएसबी 24वीं बटालियन के द्वारा करीब 50 हजार मूल्य के सुपाड़ी समेत 4 साइकिल एवं एक सवारी गाड़ी को जब्त किया है।
महिला जख्मी
बथनाहा (अररिया) संसू: गुरुवार को बथनाहा-फारबिसगंज सड़क मार्ग में भद्रेश्वर पुल के निकट सड़क पार करने के क्रम में बस (बीआर 11एफ 6207)की ठोकर से मसोमात बोकिया देवी नामक मूकबधीर महिला घायल हो गई। घायल महिला को स्थानीय लोगों द्वारा रेफरल अस्पताल ले गया वहीं बस एवं ड्राइवर को बथनाहा पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
0 comments:
Post a Comment