फारबिसगंज(अररिया) : शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों में सोमवार को मातृ पितृ पूजन सत्य साहित्य का नि:शुल्क वितरण किया गया। यह कार्य संत श्री आशाराम बापू जी मानव उत्थान ट्रस्ट ढोलबज्जा के सौजन्य से संपन्न हुआ। ट्रस्ट के सचिव रविलाल सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं को पाश्चात्य संस्कृति के पर्व वैलेन्टाईन डे के स्थान पर मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का आह्वान किया गया।
उन्होंने बताया कि रानी सरस्वती विद्या मंदिर व शिशु मंदिर, शिशु भारती, माडर्न अकादमी, शिशु शिक्षा सदन, आर्य भट्ट, पब्लिक स्कूल, मिथिला पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, आलोक भारती समेत सहबाजपुर और फुलकाहा में मातृ पितृ पूजन साहित्य का नि:शुल्क वितरण ट्रस्ट के द्वारा किया गया। साथ ही इन बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति का अंधा नुकरण नहीं करने तथा वैलेन्टाईन डे की जगह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का संदेश दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि इस संदेश के बाद कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते हुए भारतीय सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, सचिव श्री सिंह एवं उपसचिव राजेन्द्र प्रसाद भगत आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment