फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल इन दिनों बिचौलियों के चंगुल में फंसा हुआ है। बिचौलियों के बढ़ते प्रभाव के कारण मरीज आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। अस्पताल परिसर में सक्रिय बिचौलिये अच्छे इलाज का ताम-झाम देकर मरीजों को कथित तौर पर निजी अस्पतालों में पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
रेफरल अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहने के बावजूद मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में किया जाना सरकारी योजना पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
वहीं रेफरल अस्पताल में अवैध उगाही के मामलों ने भी यहां पर बिचौलियों की सक्रियता को हवा दी है। हरिपुर गांव की एक मरीज ने अवैध उगाही के मामले को लेकर मुख्यमंत्री व सीएस को आवेदन दिया था। इस पर संबंधित कर्मी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण भी पूछा गया। इधर रेफरल प्रभारी डॉ. जेएन प्रसार ने अस्पताल में बिचौलियों के प्रभाव तथा अवैध उगाही की बात से इंकार किया है।
0 comments:
Post a Comment