अररिया, : आजादी के 63 वर्ष के बाद भी आज समाज में नाबराबरी कायम है। आम लोगों को सामाजिक न्याय नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि समाज के अधिकांश लोग आज भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ नहीं पाये हैं। यह बातें जमाअते इसलामी हिंद के मिल्ली व सामाजिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव मुजतबा फारूक ने कही। शुक्रवार को अररिया स्थित एवरग्रीन होटल में प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आज समय की मांग और लोगों की जरूरत हो गयी है कि समान विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर नयी राजनीतिक पार्टी बनायी है। इसी के तहत जमात इसलामी सामाजिक न्याय के लिए राजनीति पहल कर रही है तथा जल्द ही आम राय कायम कर समान विचारधारा के सभी जाति धर्म के लोगों के साथ मिलकर एक नयी राजनीतिक पार्टी बनायी जायेगी जिसकी घोषणा मार्च के अंत तक करने का निर्णय लिया गया है। इसी सिलसिले में अररिया में भी एक बैठक की गयी है जिसमें अररिया के बुद्धिजीवी एवं विभिन्न जातीय समुदाय के लोग मौजूद थे। प्रेस वार्ता के समय जमाअते इसलामी के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा व अमीरे मुकामी मो. मोहसिन भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment