अररिया : मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत पांच सौ रूपये नगद प्राप्त कर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित है। मंगलवार को अररिया प्रखंड स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय कमलदाहा में एक समारोह आयोजित कर वर्ग तीन, चार और पांच के 208 छात्र छात्राओं को पोशाक के लिए नगद पांच पांच सौ रूपये दिये गये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद, मुखिया जमाल अकरम, शिक्षिका सबुही नाज, सुमन्त देव, तनवीर
0 comments:
Post a Comment