भरगामा (अररिया) : प्रशासनिक चौकसी के बावजूद भरगामा प्रखंड में मनरेगा योजना में धांधली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंसस सरिता भारती व समाज सेवी विजय कुमार पिंटू ने प्रखंड व जिला प्रशासन से योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता व कार्यो की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।
जेवीसी नहर से गोविन्दपुर भूमी पासवान के घर तक सड़क में मिट्टी भराई कार्य में अब तक बोर्ड नहीं लगाया गया है। यही स्थिति सड़क पार कर निकलने वाली भीसी में हो रहे कार्य की भी है। यहां भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। वहीं सरपंच टोला अवस्थित मुख्य सड़क से अठनियां टोला तक सड़क में मिट्टी भराई कार्य स्थल पर बाल मजदूरों से काम लिया जा रहा है। कार्यक्रम पदाधिकारी रामगंगा ने मामले को गंभीर बताते हुये इस संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल की बात कही है।
0 comments:
Post a Comment