कुसियारगांव(अररिया) : जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न समस्याओं को ले स्वास्थ्यकर्मियों को कई निर्देश दिये। इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कमार ने भी अस्पताल का मुआयना किया तथा प्रबंधक विकास कुमार को पर्याप्त चापाकल लगाने का निर्देश दिया। वहीं आउटसोर्सिग के कर्मी ने उनसे भुगतान नहीं होने की शिकायत की। उसके बाद पहुंचे डीएम ने अस्पताल में मुख्य रूप से बिजली, पानी, ब्लड स्टोरेज की दुर्गति पर असंतोष जताया तथा कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने 24 घंटे के अंदर स्थिति में सुधार की चेतावनी अस्पताल प्रबंधक को दी। वहीं उन्होंने लेबर रूम की ट्रोली को तुरंत सदर अस्पताल के हवाले कराया तथा वार्डो में सीएफएल बल्व भी लगवाये। उन्होंने अस्पताल में रोशनी के लिए पचास केवी का जनरेटर दिये जाने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान डा. हुस्नआरा बहाव, डा. एसके सिंह, डा. मो. मोईज, डा. जितेन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार व पीएचईडी के नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Tuesday, February 15, 2011
24 घंटे के अंदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार का डीएम ने दिया अल्टीमेटम
कुसियारगांव(अररिया) : जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न समस्याओं को ले स्वास्थ्यकर्मियों को कई निर्देश दिये। इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कमार ने भी अस्पताल का मुआयना किया तथा प्रबंधक विकास कुमार को पर्याप्त चापाकल लगाने का निर्देश दिया। वहीं आउटसोर्सिग के कर्मी ने उनसे भुगतान नहीं होने की शिकायत की। उसके बाद पहुंचे डीएम ने अस्पताल में मुख्य रूप से बिजली, पानी, ब्लड स्टोरेज की दुर्गति पर असंतोष जताया तथा कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने 24 घंटे के अंदर स्थिति में सुधार की चेतावनी अस्पताल प्रबंधक को दी। वहीं उन्होंने लेबर रूम की ट्रोली को तुरंत सदर अस्पताल के हवाले कराया तथा वार्डो में सीएफएल बल्व भी लगवाये। उन्होंने अस्पताल में रोशनी के लिए पचास केवी का जनरेटर दिये जाने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान डा. हुस्नआरा बहाव, डा. एसके सिंह, डा. मो. मोईज, डा. जितेन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार व पीएचईडी के नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment