जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के काकन पंचायत अंतर्गत पार काकन गांव में शनिवार की देर रात लगी आग में लगभग दो दर्जन लोगों के घर जल कर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में एक थ्रेसर, एक भैंस, तीस मुर्गी समेत लगभग आठ लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
अग्निपीड़ितों में अफाक, शहबाज, नौशाद, अफसर, अख्तर, आरजू, मिन्नत, हसीर, मोसमात मुस्तरी, राईस, रियासत, यासिन, मसुद, शमीम, आबिद, सालिम, हुसैन, अली हसन, जमशेद, बीबी रौशनी, बेचन, मोसमात तंजीला आदि शामिल हैं।
स्थानीय मुखिया सबीहा आरफीन ने अंचल पदाधिकारी एवं हल्का कर्मचारी को घटना की सूचना दे दी है। उधर ग्रामीणों में परवेज, इरशाद आदि ने अग्निपीड़ितों को राहत एवं इंदिरा आवास दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है। वहीं, विधायक सरफराज आलम ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया है।
0 comments:
Post a Comment