Wednesday, February 16, 2011

गरिमा ने संभाला पुलिस कप्तान का पदभार


अररिया : भारतीय पुलिस सेवा की गरिमा मल्लिक ने अररिया की नयी पुलिस अधीक्षक के रूप में मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे यहां की 22वीं एसपी हैं। उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में निवर्तमान एसपी विनोद कुमार से पदभार ग्रहण किया।
2006 बैच की अधिकारी गरिमा मल्लिक की यह पहली पोस्टिंग है। उनकी शिक्षादीक्षा दिल्ली में हुई तथा उन्होंने डीयू से अंग्रेजी में मास्टर डिग्री हासिल की है। श्रीमती मल्लिक को अररिया की पहली महिला पुलिस कप्तान होने का गौरव हासिल हुआ है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण पर उनका पहला फोकस रहेगा। जिले में अपराध की स्थिति व अन्य जरूरी बातों का अध्ययन करने के बाद वे अपनी प्राथमिकताएं तय करेंगी। प्रभार ग्रहण करने के बाद गरिमा मल्लिक ने जिलाधिकारी एम सरवणन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर निवर्तमान एसपी विनोद कुमार भी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment