फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के बेलै पोठिया पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान बूथ के परिवर्तन को लेकर मुखिया सहित अन्य सरकारी कर्मियों के खिलाफ हंगामा किया व जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मौके पर बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर ग्रामीण बालेश्वर ऋषिदेव, सदानंद ऋषिदेव, नंदलाल, विजय ऋषिदेव, योगेश ऋषिदेव, सुरेश, विजय, अशोक, काली देवी, कंजूला देवी, अमला देवी, राधिका देवी, मो. मुनिया, कर्निया देवी, पारो देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि मुखिया उनके गांव के मतदान केंद्र संख्या 10 व 11 को प्राथमिक हरिजन स्कूल से हटाकर वार्ड संख्या आठ में ले जाना चाहते है। इससे यहां के मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण इसे स्वीकार नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वे बूथ का स्थान परिवर्तन नहीं करवाना चाहते है। इधर, बीडीओ से मिले आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
0 comments:
Post a Comment