फारबिसगंज (अररिया) : श्री जैन श्वेताम्बर पार्श्वनाथ मंदिर (दादाबाडी) के पाश्र्र्वनाथ प्रभु जिनालय (मंदिर) की पुन: प्रतिष्ठा का 23वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान पाश्र्र्वनाथ की प्रतिमा के साथ बैंड बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या जैनी महिला, पुरुष व युवतियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जैन तीर्थकरों की विशेष अर्चना की गई।
पटेल चौक स्थित पाश्र्र्वनाथ दावाबाडी मंदिर से शोभा यात्रा निकलकर सदर रोड, ली अकादा रोड, धर्मशाला चौक छुआपट्टी, पोस्ट आफिस चौक होते हुए सदर रोड होकर वापस मंदिर पहुंचा जहां पूजा-अर्चना की गई। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ के जयकारे के नारे लगाये। शोभा यात्रा में उद्योगपति मूलचंद गोलछा, सोहन लाल, धीरेन्द्र, विनोद सरावगी, राज कुमार अग्रवाल, अनुप, शांतिलाल चिंडालिया, पूनम चन्द सेठिया, मुकेश, मोनू दुग्गड़, पवन जैन, मणिलाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
0 comments:
Post a Comment