फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज कॉलेज के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, डा. विद्या नारायण ठाकुर की स्मृति में एक शोकसभा का आयोजन बुधवार की संध्या साहित्यकार प्रो. कमला प्रसाद बेखबर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। मौके पर उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने दो मिनट का मौन रखा। उल्लेखनीय है कि स्थानीय साहित्यक गतिविधियों में सक्रिय सहयोगी डा. ठाकुर का निधन 15 फरवरी को हृदयगति रूक जाने से हो गया था। उनकी अंतयेष्टि बुधवार को सिमरिया घाट पर संपन्न हुआ। शोकसभा में कर्नल अजीत दत्त, डा. जगदीश लाल मंडल, डा. एनएल दास, डा. मोतीलाल शर्मा, डा. सुधीर धरमपुरी, डा. अनुज प्रभात, विजय वंसल, हेमंत यादव, शशि, जगत नारायण दास, राजनारायण प्रसाद, मांगन मिश्र मार्तण्ड, प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह, उमाकांत दास, विनोद तिवारी, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment