Saturday, June 4, 2011

फारबिसगंज: घटना ने खड़ा किए कई सवाल


अररिया/फारबिसगंज : फारबिसगंज स्थित स्टार्च फैक्ट्री परिसर में शुक्रवार को हुई घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बियाडा द्वारा औद्योगिक परिसर के विकास में आ रहे मामले को अगर संवेदनशील ढंग से सुलझाया जाता तो घटना से बचा जा सकता था।
विदित हो कि फारबिसगंज शहर से सटे पश्चिम भजनपुर गांव में बिहार राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकार द्वारा औरो सुंदरम नामक एक संस्था को स्टार्च व ग्लूकोज बनाने की इकाई बैठाने के लिए 35 एकड़ जमीन दी गई थी। फैक्ट्री निर्माण शुरू होते ही आसपास के ग्रामीणों को इस बात की आशंका हुई कि अगर फैक्ट्री बनी तो उनके आने- जाने का मार्ग समाप्त हो जाएगा। इधर, फैक्ट्री संचालकों व बियाडा के अधिकारियों ने भी मुद्दे को सर्वमान्य ढंग से सुलझाने के बजाय उसे कथित रूप से इग्नोर किया।
वहीं, इस मुद्दे को ले पूर्व में भी झड़प हो चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद इसे सुलझाने का प्रयास पूरी तन्मयता के साथ नहीं हुआ। ऐसा नहीं कि मामले को सुलझाने के प्रयास नहीं हुए। बात हुई लेकिन आधे अधूरे ढंग से।
ठीक दो दिन पहले बुधवार को सड़क की मांग को लेकर भजनपुर के ग्रामीणों ने जाम कर हंगामा किया था। इसके बाद सड़क मामले को सुलझाने के लिए औरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रालि के निर्माण परिसर में बियाडा के कार्यकारी निदेशक भोगेंद्र लाल, कंपनी के निदेशक अशोक चौधरी, सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर मामले पर चर्चा की तथा ग्रामीणों को समझाया बुझाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए। ग्रामीणों को एक वैकल्पिक मार्ग देने का आश्वासन भी दिया गया। फिर वे कौन से कारण थे जिसने शुक्रवार की घटनाओं को अंजाम दिया।
इधर, कुछ लोगों का यह मानना है कि इस घटना के पीछे पंचायत की अंदरुनी राजनीति ने भी अपनी भूमिका निभाई है। ग्रामीणों में मामले को लेकर दो गुट बन गए थे और शायद इसी के परिणाम स्वरूप घटना हुई।

पुलिस छावनी में तब्दील फारबिसगंज


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच हुई झड़प एवं गोली बारी में चार लोगों की मौत के बाद घटना स्थल के समीप एवं गांव में तनाव व्याप्त है। घटना के बाद आसपास के जिलों से भारी संख्या में पुलिस बल तथा पदाधिकारियों को घटना स्थल पर बुला लिया गया है। घटना स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है। फारबिसगंज में पूर्णिया के कमिश्रन्र ब्रजेश मेहरोत्रा, अररिया के डीएम एम सरवणन, किशनगंज एसपी आर के मिश्रा, अररिया एसपी गरिमा मल्लिक, फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह कैंप किए हुए हैं। अररिया सहित पूर्णिया, किशनगंज तथा सुपौल जिला के करीब डेढ़ दर्जन थानाध्यक्ष फारबिसगंज पहुंचे हुए है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कमिश्रन्र, डीएम, एसपी के साथ फारबिसगंज थाना में वार्ता का दौर जारी था। स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में गहन चर्चा जारी थी। घटना स्थल के आसपास तथा शहरी क्षेत्र में पुलिस गश्ती दलों को तैनात किया गया है। शुक्रवार की रात भी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा घटना स्थल के समीप मुआयना किया गया।

निहत्थे ग्रामीणों को बनाया जा रहा गोलियों का शिकार : जाकिर


अररिया : अररिया के विधायक जाकिर अनवर ने फारबिसगंज में शुक्रवार को हुई पुलिस फायरिंग में ग्रामीणों के मारे जाने के घटना की तीखी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय अपने आप को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहा है। विधायक जाकिर घटना स्थल से लौटकर देर शाम अररिया सदर अस्पताल जाकर मृतकों के शव को देखा तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी। विधायक श्री अनवर ने कहा भाजपा-जदयू की सरकार में खासकर अल्पसंख्यकों पर पुलिस जुल्म बढ़ गया है। निहत्थे मुसलमानों को निर्मम तरीके से गोलियों से भूना जा रहा है। इस घटना ने राजग सरकार का असली चेहरा सामने ला दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ज्यादती की यह पहली घटना नहीं हैं। इससे पहले कुर्साकाटा के बटराहा में भी बेकसूर अल्पसंख्यकों को गोलियों से भून दिया गया था। पुलिस की बर्बरता का प्रमाण यह है कि छह माह के बच्चे को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा। उसका इलाज पूर्णिया अस्पताल में चल रहा है। घटना राज्य सरकार और पूंजीपतियों की मिली भगत का परिणाम है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ज्यादती बंद नहीं हुई तो सरकार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

सीवरेज: यहां बहती है उल्टी गंगा


अररिया शहर के ग्राउंड लेबल का सबसे ऊपरी हिस्सा नगर परिषद कार्यालय एवं काली मंदिर चौक क्षेत्र आता है। इससे महज दो सौ मीटर दूर उत्तरी एवं पूर्वी हिस्से में परमान नदी और दक्षिणी छोर पर कोसी नदी का छाड़न। शहरी क्षेत्र के जल निकासी का पर्याप्त साधन जैसा कि एक दशक पूर्व था। चांदनी चौक से उत्तर परमान नदी किनारे और इसी स्थान से कोसी धार तक मुख्य रूप से दो नाले हुआ करते थे। इन मुख्य दो नालों से ही शहर के तमाम पानी का निस्तारण हो जाया करता था, लेकिन शहर की आबादी एवं योजनाओं में व्यापक वृद्धि होने के साथ ही आज जल जमाव की समस्या आम है।
शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद एवं डूडा योजना के तहत दस करोड़ से अधिक की लागत से करीब चार दर्जन लिंक नालों का निर्माण कराया गया है। इन नालों को जोड़ने के लिए शहर में मास्टर नाला का घोर अभाव। डूडा योजना के तहत 22 लाख की लागत से एडीबी चौक से पचकौड़ी चौक होते हुए परमान नदी तक दो वर्ष पूर्व ही सीवरेज नाला का निर्माण कराया गया। इस सीवरेज से जल निकासी की बात तो दूर बाढ़ आने के साथ ही इस नाला से शहर में पानी घुस आता है। वार्ड संख्या 13 के अधिकांश परिवार कई दिनों तक प्रभावित होकर अपने अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते है। यही हाल शहर के दक्षिणी छोर पर बसे आजाद नगर की है। सड़क किनारे जल जमाव की निकासी इन लिंक नालों से होती भी है तो इसमें साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
प्रावधान के मुताबिक हर बंद नालों में एक सौ मीटर की दूरी पर एक चेंबर का होना आवश्यक है। लेकिन यहां यह व्यवस्था किसी भी नालों पर नहीं है। जब कुड़े कचरा सड़कर पानी निकासी को रोकते है तो विभाग को एक मजदूर के बदले दर्जनों मजदूरों को लगाना पड़ता है। क्योंकि सफाई कर्मियों को सौ सौ मीटर तक नाले का ढक्कन उठाना पड़ता है। सफाई कर्मी नाले से कचरा उठाकर सड़क किनारे छोड़ देते हैं।

उपप्रमुख पद ही तय करेगी प्रमुख की कुर्सी


रानीगंज (अररिया) : उप प्रमुख की कुर्सी हीं बिछायेगी रानीगंज प्रमुख पद के कुर्सी की निसात। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित प्रखंड प्रमुख से कहीं ज्यादा उप प्रमुख पद के लिए पंचायत समिति सदस्यों की जोड़-तोड़ चल रही है। प्रखंड राजनीति में रूचि रखने वालों के अनुसार अब तक पांच नाम उप प्रमुख पद के लिए आ गये हैं। उन सबके अनुसार वे अधिक से अधिक पंसस को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं एवं अनुसूचित जाति के सदस्यों को प्रमुख पद का लोभ दिखा कर अपने खेमे में लाने का प्रयास में लगे हैं। विदित हो कि 46 सदस्यों वाली पंचायत समिति के लिए 45 सदस्यों के लिए हीं मतदान कराया गया जबकि क्षेत्र संख्या 29 का पद रिक्त है। संपन्न चुनाव में निर्वतमान प्रमुख अशोक कुमार एवं पूर्व प्रमुख कौशल्या देवी को इस चुनाव में करारी शिकस्त खानी पड़ी थी।
बाक्स
पंसस की सूची
1. मटरी देवी, 2. सिरोमनी देवी, 3. सनाउल्लाह, 4. इन्द्रानन्द सिंह, 5. राजो ऋषिदेव, 6. उमेश मिश्र, 7. आशुतोष कुमार, 8. मोहन ऋषि, 9. अनिल यादव, 10. मानो देवी, 11. वासुदेव ततमा, 12. विनोद सिंह, 13. विपिन यादव, 14. पूनम देवी, 15. धनंजय मुखिया, 16. तेज नारायण शर्मा, 17. शिबू बसेरा, 18. चन्द्रकला देवी, 19. रमेश राम, 20. नीलम बेसरा, 21. अफाका जहांगीर, 22. रचना देवी, 23. नीलम देवी, 24. रेखा देवी, 25. शबनम, 26. कलानंद सिंह, 27. अजिता किस्कु, 28. जानकी देवी, 29. रिक्त, 30. प्रमोद कुमार साह, 31. चंदन कुमार राम, 32. कल्याणी देवी, 33. जय प्रकाश सिंह, 34. अरुण कुमार पासवान, 35. आइसा खातून, 36. चंपा देवी, 37. दरखसां नाज, 38. रहमती खातुन, 39. शाइस्ता, 40. कंचन देवी, 41. अहमदी खातून, 42. कैली देवी, 43. दाउद, 44. गोनहारी देवी, 45. फातमा खातून, 46. अर्जन खातून।

तीन साल में भी नहीं बने मार्केटिंग शेड


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन वर्ष पूर्व बना मार्केटिंग शेड निर्माण कार्य अधुरा पड़ा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पूरा करने की मांग प्रशासन से की है।
ग्रामीण पशुपति यादव, पूर्व मुखिया राज किशोर यादव, दिनेश गुप्ता आदि ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व बौसी हाट पर मार्केट निर्माण कार्य शुरू किया गया था। परंतु आज तक निर्माण कार्य पूरा नही हो सका है।
ग्रामीणों की मानें तो अधिकांश राशि का उठाव हो चुका है। उनका आरोप है कि अभिकर्ता व बिचौलियों की मिली भगत से निर्माण कार्य में भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। मार्केट शेड अधुरा रहने के कारण उसमें मवेशी बांधा जाता है। यही स्थिति बसैटी हाट पर बना मार्केटिंग शेड का भी है जो तीन वर्ष पूर्व निर्माण कार्य शुरू किया गया था परंतु आज तक पूरा नही हो सका। मजे की बात तो यह है कि अबतक विभाग द्वारा प्राक्कलन राशि का बोर्ड भी नही लगाया गया है। ग्रामीण मार्केट शेड निर्माण की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

कार्यशाला में व्यापारियों को दी गई भुगतान संबंधी जानकारी


रानीगंज (अररिया) : लघु कर दाता योजना के तहत वाणिज्य कर विभाग ने गुरुवार को रानीगंज में एक कार्यशाला सह शिविर का आयोजन किया जिसमें व्यापारियों को भुगतान संबंधी जानकारी दी गयी एवं व्यापारियों को निबंधित किया गया। सुबे के उप मुख्य मंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी के निर्देश पर गुरुवार को लगाये गये शिविर में दर्जनों व्यापारियों ने लघु कर दाता योजना के तहत निबंधन की प्रक्रिया अपनायी। वाणिजय कर उपायुक्त एके दास की अध्यक्षता में सीटीओ नरेन्द्र कुमार ने व्यापारियों को इस योजना का लाभ बताया। 5 लाख से 40 लाख तक का वार्षिक कारोबार करने वालों के लिए एक मुस्त दस हजार रुपये कर जमा कराने क सुविधा सरकार ने दी है। योजना का लाभ लेते हुए व्यापारियों ने बताया कि इससे न सिर्फ बार-बार रिटर्न भरने से निजात मिलेगा बल्कि विभागीय भयादोहन से भी मुक्ति मिलेगी। कार्यशाला में व्यापारियों को कर संबंधी सख्त कानून की भी जानकारी दी गयी। वाणिज्य कर आयुक्त एके दास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों को कर भुगतान संबंधी जानकारियों का अभाव है और इसे वे काफी जटिल समझते हैं जब कि ऐसी धारणा गलत है। इसे समाप्त करने के लिए विभाग छोटे-छोटे कस्बे-बाजारों में शिविर का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर सहायक शशि भूषण प्रसाद, विनोदानन्द मेहता सहित व्यापारीगण थे।

गाछी टोला जाने को आज भी नहीं बन पाई सड़क


बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह गाछी टोला जाने को आज भी सड़क नहीं बन पाई है। गांव वासी पगडंडी के सहारे आने जाने को विवश हैं। सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासी मो. मुख्तार, फटकन, वली मुहम्मद आदि बताते हैं कि चुनाव के समय प्रत्याशी सड़क बनवाने का आश्वासन देकर चुनाव जीत लेते हैं, परंतु उसके बाद कोई सुधि लेने नहीं आता है। ग्रामीण एक बार फिर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाये हुए है। इस अल्पसंख्यक बहुल मुहल्ले में अधिकांश गरीब व मजदूर तबके के लोग रहते हैं। अधिकांश पुरूष दिल्ली, पंजाब में मजदूरी करते हैं। जबकि उनकी पत्‍‌नी दिन भर खेतों में काम कर अपनी जीविका चलाती है। लेकिन सड़क के अभाव में उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो जाती है।

फारबिसगंज: किसान मेला का आयोजन


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड के कृषकों के लिए किसान ऋण मेला का आयोजन किया गया। मेलों का विधिवत उद्घाटन एसडीओ जीडी सिंह ने किया। इस मौके पर कृषि सेड मैप के पंचमुखी उद्देश्य के तहत श्री विधि खेती की पूर्ण जानकारी किसानों को दी गई। इस मौके पर किसानों के बीच श्री विधि कीट उपलब्ध करवायी गई। वहीं किसानों को अनुदानित मूल्य पर मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत बीज भी उपलब्ध करवाया गया। इस मौके पर बीज विक्रेता गणेश ट्रेडिंग सहित एक दर्जन स्टाल भी लगाए गए थे। इधर उक्त मेले से प्रखंड के झिरूआ पश्चिम, सैफगंज, मटियारी, हलहलिया, तिरसकुंड, ढोलबज्जा, किरकिचिया तथा अमौना पंचायत के किसानों के बीज किट तथा अनुदानित बीज उपलब्ध करवाया जाना है। मेले में कृषि उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर डीएओ नइम आजाद, एसएओ दिनेश पाठक, पीओ मकेश्वर पासवान, कृषि वैज्ञानिक डा. आशुतोष कुमार, विजय कुमार, पशुपालन पदाधिकारी, बीडीओ, फील्ड आफिसर हरिश्चंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

मानव व्यापार नियंत्रण को ले सकारात्मक सोच जरूरी : डीएम


अररिया : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक भी उपस्थित थीं।
बैठक में सर्वप्रथम दीपालय मानसिक स्वास्थ्य एवं विकलांग पुनर्वास संस्थान के रमणजी ने बताया कि जब मां-बाप किसी रिश्तेदार व्यक्ति के दवाब या स्वार्थ में आकर अपने बच्चों या महिलाओं को अपने गांव से बाहर भेजते हैं तो इसी को मानव व्यापार कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम लोग अपने बच्चे, बच्ची को इस नर्क में इसलिए ढकेलते हैं क्योंकि वे गरीब होते है, शिक्षा का अभाव होता है, सरकारी कार्यक्रम के प्रति उदासीनता तथा व्यवसायों के अवसर की कमी भी एक मुख्य कारण है। बैठक में डीएम श्री सरवणन ने कहा कि तमाम अधिकारी, स्वयं सेवी संस्था तथा आम लोग अगर सकारात्मक सोच रखे तो मानव व्यापार को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानव व्यापार को रोकने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर छापामारी दस्ता गठित करने की जरूरत है। इसके लिए अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश डीपीओ चन्द्रप्रकाश को दिया गया। डीएम ने एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल को निर्देश दिया कि पंचायत जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में मानव व्यापार रोकने के लिए भी एक मुद्दा शामिल करें मानव व्यापार के मामलों में पुलिस द्वारा गलत व विलंब से प्राथमिकी दर्ज करने तथा अनुसंधान में आरोपी को छूट देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने एसपी व डीएसपी को सुधार के निर्देश दिये। फारबिसगंज खबासपुर व रानीगंज के डाकबंगला चौक पर संचालित रेड लाइट एरिया में एड्स डीपीएम को भीसीटीसी जांच करने, अपने आप एनजीओ को जागरुकता चलाने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर एसपी श्रीमती मलिक ने कहा कि पुलिस इस जुर्म को रोकने के लिए हमेशा तत्पर है, बस सबों का सहयोग मिलता रहे। बैठक में सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, डीएसपी बदरे आलम, डीईओ दिलीप कुमार, डीडब्लूओ एसके मिश्र, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीपीएम रेहान अशरफ, अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक महाश्वेता सिन्हा, अपने आप वुमेन व‌र्ल्ड वाईड के राज्य समन्वयक मनीष झा, सौम्या प्रतीक, रत्‍‌नमाला देवी आदि मौजूद थी।

शिक्षकों को दस माह से नहीं मिला मानदेय


पलासी (अररिया) : प्रखंड/पंचायत के नव नियोजित शिक्षकों को 10 माह से मानदेय नहीं मिलने से भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही चिकित्सा, शिक्षा व अन्य जरूरी वस्तुओं के क्रय हेतु उधार के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है। इस बाबत प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष शौकत अली एवं कोषाध्यक्ष मो. अकरम ने जिला प्रशासन से अविलंब नव नियोजित प्रखंड/पंचायत शिक्षकों के मानदेय भुगतान की दिशा में ठोस पहल की मांग की है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि पूर्व नियोजित प्रखंड/ पंचायत शिक्षकों को भी दो माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि नवनियोजित शिक्षकों को अगस्त 2010 से नियोजन के पश्चात से ही मानदेय भुगतान नहीं हुआ है।

हर माह की 15 व 30 तारीख को लगेंगे विकास शिविर


अररिया : विधानसभा चुनाव से अब तक प्रखंड मुख्यालयों में बंद विकास शिविर का आयोजन अब फिर से शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत आगामी 15 जून से होगी जो 15 मार्च 2012 तक चलता रहेगा। विकास शिविर प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को आयोजित किया जाएगा। शिविर लगाने का जिम्मा बीडीओ का होगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सभी बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को निर्देश जारी किया है। डीएम ने इस आदेश में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य भी निर्धारित किया है। डीएम ने यह भी कहा है कि एक शिविर में किसी भी सूरत में पांच हजार रुपये से अधिक का व्यय नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिविर में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य को आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके हाथों वितरण कराया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार निर्धारित तिथि को लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, बचत खाता, बांड, परिसम्पति आदि का वितरण नहीं होने पर अगले दिन शिविर स्थल पर ही वितरित किया जाएगा। डीएम ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक शिविर में एक प्रखंड से 1000 इंदिरा आवास, प्रति पंचायत 200 इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, 100 प्रति पंचायत विधवा पेंशन, 50 प्रति पंचायत निश्शक्ता पेंशन, 50 लाभुकों को बासगीत पर्चा, 50 भू बंदोबस्ती, 06 प्रति पंचायत बिगविश की स्वीकृति करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त विशेष अंगीभूत, शिक्षा विभाग, कन्या सुरक्षा, कन्या विवाह, छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ आदि का भी लक्ष्य निर्धारण किया गया है।

कीचड़ से पटा बरदाहा कुर्साकाटा पथ


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा बाजार से कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क कीचड़ युक्त बनकर रह गई है।
विदित हो कि इस सड़क के अगल-बगल में प्रखंड क्षेत्र की बड़ी आबादी निवास करती है। सड़क की ऐसी हालत है कि पैदल चलने लायक भी नहीं रही है। अभी बरसात ठीक से आई भी नहीं। प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर, कौआकोह, आमगाछी, मजरख, बरदाहा का आधा पंचायत होते हुए कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। वर्षा के पूर्व अगर इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो पथ पर वाहनों का चलना बंद हो जाएगा।

पलासी में कालाजार के 23 मरीज


पलासी (अररिया) : पीएचसी के लैब टेक्नीशियन मो. असलम के अनुसार फरवरी 2011 से 30 मई 2011 तक जांचोपरांत कुल 23 कालाजार के मरीज अनुसूचित जाति में पाए गए, जिसमें खासकर अनुसूचित जाति के बाहुल्य धर्मगंज, मियांपुर कालोनी, चौरी फलॉनी व अन्य गांव में पाए गए।
इस बाबत प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त सभी कालाजार के मरीजों का समुचित उपचार किया गया, जिसमें अधिकांश ठीक हो गए जबकि कुछ का उपचार जारी है।

भरगामा : कृषि विकास का खस्ताहाल


भरगामा (अररिया) : प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि सलाहकार के कथित मिलीभगत से सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं सगे संबंधियों व बिचौलियों के बीच ही सिमट कर रह गई है। स्थिति यह है कि कृषि पर निर्भर क्षेत्र के किसान नई-नई तकनीक या फिर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं समेत कृषि क्षेत्र में प्रदत्त लाभ से वंचित या इससे अंजान बने हुए हैं। विभिन्न प्रकार के योजनाओं या तकनीक की जानकारी से वंचित केवल खजुरी पं. के कम से कम चार दर्जन आक्रोशित किसानों ने उक्त अधिकारियों या पंचायत के कर्मियों पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाएं जाने का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी संग जिलाधिकारी अररिया को प्रेषित किया है। जिसमें त्वरित कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पंचायत के कृषि सलाहकार द्वारा अबतक श्रीविधि तकनीक प्रशिक्षण की जानकारी आम लघु प्रगतिशील किसानों को नही दी गई है। इतना ही नहीं सरकार या फिर अनुदानित विभाग के द्वारा अनुदानित आवंटित बीज एवं कीट भी कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार के सहयोग से कृषि सलाहकार राजकिशोर साह द्वारा क्षेत्र के बिचौलियों या फिर सगे संबंधियों के बीच ही वितरण किया गया तथा आम लघु किसान उक्त योजना या इसके लाभ से वंचित हैं। किसानों ने प्रखंड में चलाए जा रहे किसान पाठशाला, कृषि मेला उत्सव तथा किसान सहयोग समिति जैसे जानकारी या योजना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर करते हुए किसानों के बीच ससमय जानकरी की मांग की है। साथ ही योजना के क्रियान्वयन के प्रति उदासीन तथा अनियमितता में संलिप्त अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कुछ भी कहने से इंकार करते हैं जबकि जिला कृषि पदाधिकारी अररिया ने तमाम बिंदुओं छानबीन कर अनियमितता की स्थिति में उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

अनाजों को सुखाने व भंडारण के लिए फोरलेन का हो रहा उपयोग


फारबिसगंज (अररिया) : अगर आप एनएच 57 फोरलेन सड़क पर फूलस्पीड में वाहन दौड़ाना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि फोरलेन सड़क अररिया-फारबिसगंज के बीच फिलहाल कई जगहों पर अतिक्रमित हो चुकी है। अनाजों को सुखाने से लेकर इसके भंडारण तक के लिए इस अतिमहत्वपूर्ण फोरलेन सड़क का उपयोग स्थानीय किसानों द्वारा किया जा रहा है। व्यस्त रहने वाली यह सड़क अवैध तरीके से अनाजों के लिए कब्जा किया जा रहा है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि फोरलेन सड़क कई जगहों पर सिकुड़ जाता है, जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। सड़क पर अनाज सुखाए जाने और यहीं पर भंडारण किए जाने के कारण कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। बावजूद इसके सड़क पर अनाज सुखाने वाले किसानों की मनमानी जारी है। जबकि स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है।
एनएच 57 फोरलेन के फारबिसगंज-अररिया सड़क मार्ग पर ऐसे दर्जनों जगहों पर सड़क किनारे अनाज बिछा हुआ मिल जाएगा। सड़क पर अनाज सुखाते समय कई बार किसानों एवं मजदूरों से लेकर उनके घर के बच्चे तक बीच सड़क पर चले जाते हैं। जिस कारण कई बार सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। हैरत की बात है कि सड़क को अमिक्रमण से मुक्त करने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि पिछले वर्ष तत्कालीन एसडीओ सहित एसडीपीओ शिव कुमार झा के द्वारा सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए किसानों को खास हिदायत दी थी, लेकिन इस बार ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कातिल तिनपहियों पर कौन लगाएगा लगाम?


अररिया : नियंत्रित स्पीड से कोई मतलब नहीं, (उल्टे यह कि हम लोग तो कमांडरो को साइड नहीं देते हैं।) हरवक्त परिवहन नियमों का उल्लंघन तथा नीचे से ऊपर तक पैसेंजर लोड करना इनकी खासियत है।
यह दास्तान अररिया जिले की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार में दौड़ते तिनपहिया वाहनों की है, जो कहीं भी लुढक जाते हैं। आपका चाहे कान टूटे या कपार फूटे, वह आप जानिए। इधर, गाड़ी पलटी उधर, ड्राइवर फरार। खोजते रहिए।
विगत एक वर्ष के आंकड़ों
पर गौर करें तो ये बेलगाम वाहन सत्तर से अधिक बार पलटे हैं, जिसमें एक दर्जन से अधिक मौत व ढाई सौ से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
दोपहिया व चारपहिया वाहनों से जुड़ी घटनाओं को जोड़ दें तो आंकड़ा और आगे चला जाएगा।
अररिया के जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार का कहना है कि टेम्पो को चालक के अलावा तीन या पांच सवारी बैठाने का परमिट होता है। उसी तरह बड़े टेम्पो के लिए 1 प्लस सात का। लेकिन वास्तविकता क्या है, यह किसी भी वक्त व कहीं भी देखा जा सकता है।
अररिया में नगर परिषद के ठीक आगे टेम्पो पड़ाव है। नगर परिषद, थाना व प्रशासन की नाक के नीचे ओवर लोडिंग होती है, लेकिन जबाबदेह अधिकारी कुछ बोलते तक नहीं।
आप किसी भी बस स्टैंड में चले जाइए बस, सवारी, जीप, सूमो, मैजिक, टेम्पो, सबकी छत पर भेंड़ बकरी की तरह सवारियों को बैठाया जाता है। कोई बोलने या देखने वाला तक नहीं। प्रशासन को हर बस स्टेंड से बंधी रकम कर के रूप में मिलती है, पर यात्रियों की सुविधा के नाम पर अधिकारी खोंखी तक नहीं करते।
बाक्स 1
जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार से प्राप्त प्रति वाहन सवारियों की निर्धारित संख्या
वाहन निर्धारित सवारी संख्या
टेम्पो 1+3
टेम्पो 1+5
सवारी 1+10
जीप 1+10
मैजिक 1+6
बस 1+35
(टू बाय टू)
बस 1+37
बस 1+52
(थ्री बाय टू)
बाक्स 2
अररिया के प्रमुख बस पड़ावों से यात्री भाड़ा की तालिका
मार्ग का नाम दूरी किराया
अररिया-फारबिसगंज 25 किमी 15 रु.
अररिया-कुर्साकाटा 38 किमी 25 रु.
अररिया-पूर्णिया 45 किमी 25 रु.
अररिया-रानीगंज 24 किमी 20 रु.
अररिया-ताराबाड़ी 24 किमी
25 रु.
अररिया पटेगना 18 किमी 25 रु.
अररिया मदनपुर, 15 किमी 15 रु.
रानीगंज फारबिसगंज 25 किमी 20 रु.
रानीगंज भरगामा 12 किमी 15 रु.
स्पष्ट है कि यात्री भाड़ा के मामले में अररिया में रामराज्य है। नब्बे फीसदी बसों में यात्री भाड़े का प्रदर्शन नहीं होता।
बाक्स 3
समस्याओं को दूर करने को लेकर होगी बैठक : डीटीओ
अररिया, जाप्र: अररिया जिले में परिवहन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए जल्द ही स्टैंड क्लर्क, वाहन मालिक व अन्य लोगों की बैठक बुलाई जाएगी। यह कहना है डीटीओ सदन लाल जमादार का। उन्होंने बताया कि विगत दिनों इस संबंध में एक बैठक हो भी चुकी है। परिवहन व्यवस्था की खामियों को सुधारने के लिए एसडीओ डा.विनोद कुमार व वे स्वयं पहल कर रहे हैं।
बाक्स 4
कम किराये की वजह से छत पर करते सवारी
अररिया, जाप्र: खुला आसमान है, साथ में हवा भी है और भाड़ा भी कम लग रहा है, भले ही जान जाए तो जाए। शायद यही सोचना है अररिया में छत पर सफर करने वाले यात्रियों का। अगर नहीं, तो तमाम दुर्घटनाओं के बावजूद वे छत पर सफर ही क्यों करते।
इस संबंध में एक स्टेंड किरानी ने बताया कि हम लोग क्या करें? यात्री स्वयं आगे बढ़ कर छत पर सवार हो जाते हैं। अंदर भाड़ा ज्यादा है, ऊपर कम, इसीलिए लोग छत पर चढ़ने के लिए बेताब रहते हैं।
लोकल रूट में चलने वाले एक मैजिक चालक सुबोध कुमार ने बताया कि जितना भय हमलोगों को परिवहन विभाग से है उससे अधिक ऐसे छत चढ़ू यात्रियों से। सुबोध से जब पूछा गया कि परिवहन विभाग कुछ नहीं करता तो वह..।

Friday, June 3, 2011

अप्रकाशित भरगामा: दूर संचार की स्थिति बदतर


भरगामा (अररिया) : भरगामा में दूर संचार व्यवस्था की स्थिति पिछले कई दिनों से बदतर बनी हुई है। एक तरफ मोबाइल सेवाओं ने प्रतिस्पर्धा में इस प्रणाली को जहा काफी पीछे छोड़ते हुए उपभोक्ताओं को जहां इस सेवा से काफी हद तक दूर कर दिया है। वहीं गिनती के हिसाब से शेष बचे उपभोक्ता भी अब लचर व्यवस्था के कारण दूर संचार की इस व्यवस्था से धीरे-धीरे विमुख हो रहे हैं।
उपभोक्ताओं की मानें तो खासकर भरगामा में यह सुविधा पूरी तरह फ्लाप हो चुकी है। अधिकांश समय- दिस रूट इज आउट आफ आर्डर..। ही सुनने को मिलती है, जबकि किसी भी नं. को मिलाने में रूट इज बीजी.. मानो उपभोक्ताओं को उबा देती है। उपभोक्ताओं के मुताबिक इस समस्या की लगातार शिकायत के बावजूद भी एक्सेंज भरगामा के कर्मी तथा संबंधित अधिकारी उदासीन बने हुए है। उपभोक्ताओं में आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि सुविधा के बावजूद लोग बातचीत से वंचित हैं। अधिकांश समय खराब हाल में रहने के बावजूद ससमय टेलीफोन बिल का भुगतान करना उपभोक्ताओं की विवशता बन गई है।

पुनर्मतगणना नहीं किए जाने की आयोग से शिकायत


फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के तामगंज पंचायत से सरपंच पद के लिए नौ मत से हारे एक प्रत्याशी ने मांग के बावजूद पुनर्मतगणना नहीं किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। सरपंच प्रत्याशी कुलानंद यादव ने आयोग को प्रेषित पत्र में कहा है कि विजयी प्रत्याशी सत्य नारायण मंडल को पहले 675 मत दिखाया गया बाद में उन्हें 666 मत प्राप्त दिखाया गया। जिसके बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी से पुनर्मतगणना की लिखित मांग के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।

खुशी व्यक्त


पलासी (अररिया) : प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र सं. 25 से दूसरी बार नवनिर्वाचित सदस्य शहनाज खातून की जीत पर उनके कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। खुशी व्यक्त करने वालों में मो. जुबेर आलम, मो. अनबार आलम, साबीर, अनुरंजन ठाकुर, श्याम लाल साह, जवरूल आदि शामिल है।

दूरदर्शन केन्द्र का दर्शकों को नही मिल रहा पूर्ण लाभ


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज स्थित प्रसार भारती का लघु शक्ति दूरदर्शन केन्द्र दर्शकों को पूर्ण सेवा दे पाने में फिसड्डी साबित हो रहा है। एक दशक से अधिक समय से नगर के जुम्मन चौक पर स्थापित उक्त दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र विभागीय उदासीनता का शिकार है। बताया जाता है कि उक्त प्रसारण केन्द्र का उद्घाटन तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री, स्व. डुमर लाल बैठा के कर कमलों द्वारा किया गया था। जिसका उद्देश्य फारबिसगंज के इलाके के लोगों को दूरदर्शन का हिंदी प्रशासन उपलब्ध करवाना था ताकि वे भी देश-दुनिया की खबरों ्रटीवी स्क्रीन पर देख सकें। हालांकि इसका प्रसारण द्वारा वृहद नहीं है। कुछ सालों तक दर्शकों ने इस प्रसारण केंद्र ने दर्शकों को निराशा ही उपलब्ध करवा रहा है। बिजली गुम होने पर कथित तौर प्रसारण भी बाधित हो जाता है जबकि यहां जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध होने की बात बताई जा रही है। आखिर दर्शकों को जेनरेटर की सुविधा से प्रसारण उपलब्ध करवाने में कोताही क्यों बरती जाती है यह तो जांच का विवश है, लाखों रुपये निवेश के बाद भी यदि प्रसारण दर्शकों के पहुंच से दूर हो तो इसके औचित्य पर ही सवाल खड़ा हो जाता है।

प्रमुख पद को लेकर मची होड़


भरगामा(अररिया) : मतगणना के बाद प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के बीच प्रमुख पद को लेकर होड़ मची हुई है। पद के संभावित प्रत्याशी निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में कर प्रमुख पद पर काबिज होने के किसी भी गुंजाइश को अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहते।
जानकारी अनुसार कुल 27समिति पद वाले प्रखंड में कम से कम आधा दर्जन प्रमुख पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में सक्रिय हैं। खास बात यह है कि प्रमुख पद के संभावित प्रत्याशियों में पंसस पद से निर्वाचित कम से कम तीन ऐसे चेहरे हैं जो लगातार दूसरी बार पंसस पद से निर्वाचित हुए हैं। वहीं कुछ नए चेहरे भी मैदान में हैं जो लगातार प्रयास में लगे हैं। वैसे प्रमुख पद के इस घमासान में जीत का सेहरा किसके सर जाता है,यह तो देखना अभी बाकी है, बहरहाल प्रखंड की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

सर्मपण व त्याग के बिना सुधार संभव नहीं: डीएम


रानीगंज (अररिया) : अच्छे कार्यो के लिए समर्पण की आवश्यकता है, त्याग के बिना कार्य में सुधार संभव नहीं। यह बात अररिया के जिलधिकारी एम सरवणन ने गुरुवार को रानीगंज प्रखंड के पचीरा पंचायत में आयोजित सोशल ऑडिट व जन अदालत कार्यक्रम में कही। मौके पर दोष सिद्ध लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई।
आंगनबाड़ी केन्द्र एवं मनरेगा कार्यक्रमों के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सच्चाई से रूबरू होने के बाद जिलाधिकारी ने दर्जनों पदाधिकारी एवं पंचायतवासियों के बीच कहा कि कुपोषित बच्चों के मुख से आहार छीनना घोर अन्याय है।
रानीगंज में आयोजित किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण के बाद यह पहला मौका था जब दोषी पाए गए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका को सामाजिक दंड दिया गया। पोषाहार के रूप में गबन की गई एक लाख 78 हजार 240 रुपये की राशि को एक माह के अंदर सरकारी कोष में जमा करने का आदेश इस जन अदालत में सुनाया गया।
जनता का पैसा जनता का हिसाब
सेविका द्वारा सही ढंग से पोषाहार नहीं बांटने की शिकायत लाभार्थियों ने मौके पर की। इस पर सेविकाएं निरुत्तर दिखी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर सेविका सरोज देवी, बीबी रफअत जहां, अनिता देवी, कंचन कौशकी, गुंजन कुमारी, नीलम कुमारी, सुलेखा देवी, अनुराधा देवी व सरला कुमारी द्वारा आम जनता से माफी मांगी गई। मौके पर डीएम ने सीडीपीओ गायत्री श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने सामाजिक सर्वेक्षण में कार्य कर रही जनजागरण शक्ति संगठन, पब्लिक हेल्थ रिसोर्स एवं कोशिक के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश, बीडीओ चन्द्रमा राम, थानाध्यक्ष अरुण सिंह, सीडीपीओ गायत्री श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कहां तो तय था चिरागां हर घर के लिए ..


हिमालय से बह कर आने वाली नदियों की गोद में बसे अररिया जिले में बिजली उत्पादन की संभावना के बावजूद अंधेरे का ही राज चलता है। कम आपूर्ति, वितरण व्यवस्था की खामियां, सप्लाई में भेदभाव, नेतृत्व की कमजोरी..। प्रतीत यही होता है कि 'भोजन' थाली में परोसा है लेकिन हमारे हाथों में उसे उठा कर खाने की 'कूवत' नहीं है।
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना फ्लाप
कहां तो तय था चिरागां हर घर के लिए, पर यहां तो रोशनी मयस्सर नहीं शहर के लिए..। जिले के गांवों में बिजली की सच्चाई शायद इसी एक पंक्ति से बयां हो जाती है। गांवों को रोशन करने के लिए प्रारंभ की गई राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना फ्लाप हो गई है। लगभग छह साल पहले इस जिले के साढ़े सात सौ गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए आरजीजीवी योजना पूरे तामझाम के साथ शुरू की गई थी। इसके तहत हर घर को रोशन करने की योजना थी, पर यहां तो शहरों को भी रोशनी नहीं मिल रही।
कार्यपालक विद्युत अभियंता सीताराम सिंह कहते हैं कि अब तक उन्होंने 114 गांवों को टेक ओवर किया है। वहीं 186 गांवों में बिजलीकरण कार्य ठीकठाक नहीं रहने के कारण उन्हें एसपीएमएल (पीजीसीएल की एजेंसी) को यह कह कर बैक कर दिया गया है कि आप कार्य को ठीक करने के बाद ही उन्हें हैंडओवर करें।
जिले में पनबिजली उत्पादन की अपार संभावना
अररिया जिले में पनबिजली उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। जिले से होकर आधा दर्जन से अधिक बड़ी व मंझोली नदियां बहती हैं। जिनमें सालों भर पानी रहता है। इन पर चैक डैम बना कर न केवल बाढ़ की समस्या नियंत्रित हो सकती है बल्कि बिजली उत्पादन कार्य भी किया सकता है।
जिले के बथनाहा में दस मेगावाट क्षमता का एक लघु यूनिट लगाने की कार्रवाई चल भी रही है।
इस संबंध में राज्य सरकार की भी पहल सकारात्मक है। ऊर्जामंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की मानें तो बथनाहा व डगमारा सहित कई अन्य जगहों पर लघु पनबिजली परियोजनाएं जल्द प्रारंभ कीे जाएंगी।
मांग के अनुरूप नहीं मिलती बिजली-
28 लाख की आबादी व तीन शहरी क्षेत्र वाले इस जिले में 29 मेगावाट बिजली की जरूरत है पर आपूर्ति होती है सिर्फ आठ मेगावाट की ही। लिहाजा गांवों की कौन कहे शहरों में भी अंधेरे का ही राज रहता है। बिजली की बदहाली से आजिज होकर जिलाधिकारी एम सरवणन ने ऊर्जा सचिव को पत्र भी लिखा है। वहीं, वितरण व्यवस्था में भी तमाम तरह की खामियां हैं। आपूर्ति नेटवर्क पूरी तरह खस्ताहाल बना है।
जरूरत 29 मेगावाट की मिलता है आठ
कार्यपालक विद्युत अभियंता सीताराम सिंह के अनुसार जिले में 29 मेगावाट बिजली की जरूरत है पर मिलती है केवल आठ मेगावाट, जिससे अधिकांश गांव व शहर अंधेरे में बने रहते हैं।
उनके मुताबिक जिले के छह पावर सब स्टेशनों की मांग क्षमता निम्न प्रकार से है
फारबिसगंज- 12 मेगावाट
अररिया- 8 मेगावाट
जोकीहाट- 3 मेगावाट
नरपतगंज-3 मेगावाट
रानीगंज-3 मेगावाट
एक दर्जन से अधिक उद्योग बंद
बिजली की बदहाली की वजह से जिले के एक दर्जन से अधिक लघु व मंझले उद्योग बंद हो गए हैं। इनमें अररिया का कोल्ड स्टोरेज, अररिया बस स्टैंड की काटी फैक्ट्री, कुसियारगांव की कूट फैक्ट्री, हड़ियाबाड़ा की डेफोडिल्स टैनरी, सिरसिया का क्रॉफ्टवेल पेपर्स के अलावा तकरीबन दस राइस मिलें शामिल हैं। आटा चक्की
व स्पेलर जैसी छोटी इकाइयां डीजल पर चलने लगी हैं, जिससे पिसाई व पेराई की दर बढ़ गई है।
बिजली की बदहाली का असर स्कूल व कालेज के छात्र छात्राओं के पठन पाठन पर भी पड़ा है।

कई थानाध्यक्ष इधर से उधर


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के कई पुलिस थानों के थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को फारबिसगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है। जोगबनी थाना में जोकीहाट थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष को भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइन में पदस्थापन की प्रतिक्षा में रहे मनीष कुमार को नरपतगंज थाना का प्रभार सौंपा गया है। जोगबनी थानाध्यक्ष एके पाल को भरगामा थाना का प्रभार सौंपा गया है।

अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा


अररिया : अररिया के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अपर लोक अभियोजक मो. अफरोज आलम का आकस्मिक निधन गुरुवार को हो गया। उनके निधन पर दोनों अधिवक्ता संघों की संयुक्त शोकसभा जिला बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित की गई, जहां सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया तथा दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे। इसी क्रम में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मृतक के निवास जाकर उनका अंतिम दर्शन किया।
आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष मो. तैय्यब ने की। वहीं दोनों संघों के अध्यक्ष व सचिव समेत वरीय अधिवक्ता कृष्णा मोहन सिंह, देव ना. सेन प्रीतम कुमार, महेश्रि्वर शर्मा, नरेन्द्र झा, अशोक मिश्रा, विनोद प्रसाद, मो. तस्लीम, देवेन्द्र मिश्रा, विनय ठाकुर आदि ने अपने साथी अधिवक्ता के जीवन पर प्रकाश डाला व अपनी संवेदना व्यक्त की।

डीएम ने अधिकारियों को दिया जनता दरबार लगाने का निर्देश

अररिया : आगामी 15 जून से विकास शिविर के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने गुरुवार को आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि प्रखंड मुख्यालयों में प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को आयोजित होने वाले विकास शिविर में अगर कोताही बरती गई तो संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ को बख्शा नहीं जाएगा। डीएम ने कहा कि शिविर में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए एसडीओ तिथि से पहले ही तैयारी का जायजा लेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित तिथि को जनता दरबार भी लगाने का निर्देश दिया है। बैठक में फारबिसगंज एसडीएम गिरवर दयाल सिंह, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, सीओ रामविलास झा, सीडीपीओ कुमारी प्रगति, विनिता, शबाना प्रवीण समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में शोकसभा


अररिया : गोपालगंज जेल के डॉक्टर भूदेव सिंह की हत्या के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अररिया शाखा शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को शोकसभा का आयोजन यहां किया गया। उनकी निर्मम हत्या पर चिकित्सकों ने गहरी चिंता व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीपी वर्मा ने किया। चिकित्सकों ने उनके परिजनों को पचास लाख रुपया देने तथा हत्या की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की। बैठक में आइएमए के सचिव डॉ. कैप्टन एसआर झा के अलावा कई चिकित्सक मौजूद थे।

प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन को लेकर सरगर्मी तेज


पलासी (अररिया) : प्रखंड में होने वाले प्रमुख चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। प्रमुख की कुर्सी पाने के लिए निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव के अलावा कई अन्य दावेदार भी नवनिर्वाचित पंसस को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए हैं। प्रखंड में 28 पंसस के पद सृजित हैं। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि 15 के जादुई आंकड़े को कौन पाता है।

आशा कार्यकर्ताओं की बैठक


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रांगण में गुरुवार को आशा दिवस के मौके पर आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. इकबाल हुसैन ने की।
बैठक में मुख्य रूप से कालाजार, टीवी, सुरक्षित प्रसव सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मो. खतीब, अध्यक्ष, बीएमसी, कालाजार, पर्यवेक्षक, कमलानंद मंडल, बालेश्वर यादव, पवन बजरंग आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रत्येक माह के 15व 30 तारीख को प्रखंडों में लगेगा विकास शिविर


अररिया : विधानसभा चुनाव से अब तक प्रखंड मुख्यालयों में बंद विकास शिविर का आयोजन अब फिर से शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत आगामी 15 जून से होगी जो 15 मार्च 2012 तक चलता रहेगा। विकास शिविर प्रत्येक माह के 15 व 30 तारीख को आयोजित किया जाएगा। शिविर लगाने का जिम्मा बीडीओ का होगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सभी बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को निर्देश जारी किया है। डीएम ने इस आदेश में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य भी निर्धारित किया है। डीएम ने यह भी कहा है कि एक शिविर में किसी भी सूरत में पांच हजार रुपये से अधिक का व्यय नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिविर में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य को आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके हाथों वितरण कराया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार निर्धारित तिथि को लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, बचत खाता, बांड, परिसंपति आदि का वितरण नहीं होने पर अगले दिन शिविर स्थल पर ही वितरित किया जाएगा। डीएम ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक शिविर में एक प्रखंड से 1000 इंदिरा आवास, प्रति पंचायत 200 इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, 100 प्रति पंचायत विधवा पेंशन, 50 प्रति पंचायत निश्शक्ता पेंशन, 50 लाभुकों को बासगीत पर्चा, 50 भू बंदोबस्ती, 06 प्रति पंचायत बिगविश की स्वीकृति करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त विशेष अंगीभूत, शिक्षा विभाग, कन्या सुरक्षा, कन्या विवाह, छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ आदि का भी लक्ष्य निर्धारण किया गया है।

पंसस के परिणाम घोषित


जोकीहाट(अररिया) : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को जोकीहाट प्रखंड के भूना मजगामा पंचायत के क्षेत्र संख्या 33 से पंसस पद के परिणाम घोषित कर दिए गए। घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार निवर्तमान उप प्रमुख तारिक अनवर उर्फ नन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कलीम को 195 मतों से पराजित कर दिया। गौरतलब है कि श्री अनवर पुन: उपप्रमुख पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

डीलर के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे डीएम दरबार


अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत कुपाड़ी पंचायत के कदवा गांव से सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम डीलर के विरोध में गुरुवार को डीएम के जनता दरबार पहुंचा। कदवा गांव के डीलर मो. गयास के विरोध में ग्रामीणों की भीड़ को रोकने के लिए अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह समाहरणालय पहुंचे तथा आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लाभुक डीएम से मिलने की बात कह रहे थे। अंत में ग्रामीणों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल से जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र राम ने मुलाकात कर उनकी बातें सुनी। श्री राम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि संबंधित एमओ से जांच कराकर दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने डीएसओ के समक्ष डीलर गयास पर कूपन छीन लेने, कम अनाज व किरासन तेल देने तथा विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया।

सीमा सुरक्षा के लिए एसएसबी कृत संकल्पित: केपी सिंह

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन का 35 वां स्थापना दिवस जोश-खरोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्धाटन बल के पूर्णिया सेक्टर के डीआईजी केपी सिंह ने किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। स्थापना दिवस को ले
गत 27 मई से ही बथनाहा स्थित एसएसबी कैंप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे। सोमवार को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत-नृत्य व महिला-पुरूष जवानों द्वारा प्रस्तुत करतब ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि बल के पूर्णिया सेक्टर के डीआईजी केपी सिंह ने कहा कि सीमा पर तैनात एसएसबी के पदाधिकारी तथा पुरुष एवं महिला जवान सेवा, सुरक्षा व भाईचारा के उद्देश्यों को बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि सीमा पर चल रहे आतंकवादी, तस्करी व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ वे जमकर लोहा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के जारी संघर्ष को जन सहयोग से और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि बल के द्वारा आज व्यापक सीमा प्रबंधन के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। वहीं 24वीं बटालियन के कमान्डेंट एकेसी सिंह ने भी जनसहयोग की अपील की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबों को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर एमपीएस औक्सफोर्ड, महर्षि मेंही व आईएचएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बाद में प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच शील्ड एवं कप भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर बल के 18 वीं बटालियन वीरपुर के कमान्डेन्ट डीपी सिंह, 24वीं बटालियन के एससीबी आर चौहान, एरिया पदाधिकारी आर चौधरी, आरपीएफ फारबिगंज के सैय्यद एहसान अली, (एएसआई), जोगबनी थानाध्यक्ष अरविंद पाल व जवानों के अलावा पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, प्रो. मोतीलाल शर्मा, सुरेश ठाकुर विद्रोही, भानू प्रकाश सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गाछी टोला जाने को आज भी नहीं बन पाई सड़क

बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह गाछी टोला जाने को आज भी सड़क नहीं बन पायी है। गांव वासी पगडंडी के सहारे आने जाने को विवश हैं। सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासी मो. मुख्तार, फटकन, वली मुहम्मद आदि बताते हैं कि चुनाव के समय प्रत्याशी सड़क बनवाने का आश्वासन देकर चुनाव जीत लेते हैं, परंतु उसके बाद कोई सुधि लेने नहीं आता है। ग्रामीण एक बार फिर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाये हुए है। इस अल्पसंख्यक बहुल मुहल्ले में अधिकांश गरीब व मजदूर तबके के लोग रहते हैं। अधिकांश पुरूष दिल्ली, पंजाब में मजदूरी करते हैं। जबकि उनकी पत्‍‌नी दिन भर खेतों में काम कर अपनी जीविका चलाती है। लेकिन सड़क के अभाव में उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो जाती है।

हत्या के विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर

फारबिसगंज/कुसियारगांव : गोपालगंज के चिकित्सक डा. भुदेव के बीते रविवार को हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सक सुबह छह बजे से 24 घंटे के हड़ताल पर चले गये। हड़ताल के कारण इंडोर आउटडोर सेवा पुरी तरह बाधित रही। चिकित्सकों ने डा. भुदेव के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी सहित मेडिकल प्रोफेसनल प्रोटक्शन एक्ट को शीघ्र लागू करने की मांग सरकार से की है। इस बाबत रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा. अजय कुमार ने बताया कि आये दिन चिकित्सकों पर हो रहे हमले से वे आहत हैं। अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी एमपीपी एक्ट को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्णिया के कमिश्नर के साथ चिकित्सकों की आज होने वाली बैठक का बहिष्कार कर दिया गया। हड़ताल पर जाने वाले चिकित्सकों में श्री कुमार के अलावा डा. एचके सिंह, डा. जेएन प्रसाद, डा. अतहर, डा. आनंद, डा. विजय कुमार, डा. रेशमा अली, डा. आशुतोष कुमार सहित सभी रेफरल में कार्यरत चिकित्सक शामिल है।

रानीगंज: छह मुखिया खरे उतरे वोटरों की कसौटी पर

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के सभी 32 पंचायत के चुनाव परिणाम के बाद छ: मुखिया मतदाताओं के कसौटी पर खड़े उतरे हैं तथा उनकी पुन: वापसी हुयी है। जबकि 26 पंचायतों में नये चेहरे आये है।
जिन पंचायतों में निवर्तमान मुखिया की वापसी हुयी है उनमें परसाहाट से शशिकांत मिश्र, परिहारी से ज्योत्सना देवी, कोशकापुर दक्षिण से मुखिया संघ अध्यक्ष दू:खमोचन यादव, पहुंसरा पंचायत से उपेन्द्र मारंडी, गुणवंती पंचायत से अर्चना देवी और फरकिया पंचायत से पार्वती देवी। इस चुनाव में मतदाताओं ने कई चौकाने वाले परिणाम दिये हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद से प्रखंड के पूर्व एवं निवर्तमान प्रमुख कौशल्या देवी एवं अशोक कुमार को भी पब्लिक ने नकार दिया है जब कि निवर्तमान उप प्रमुख आशुतोष कुमार उर्फ भट्टू पून: समिति सदस्य पद से विजयी हुए है। मतगणनाओं क समाप्ति के बाद प्रखंड राजनीति में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित प्रखंड प्रमुख पद एवं सामान्य उप-प्रमुख पद के लिए कवायद तेज हो गयी है।

मदरसा भवन निर्माण से दोनों सम्प्रदाय के लोग आक्रोशित

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के पथराबाड़ी पंचायत के सतघरा गांव में देवी स्थान एवं ईदगाह की जमीन पर बलपूर्वक मदरसा मिसबाहुल उलूम सतघरा का भवन निर्माण से दोनों ही सम्प्रदाय के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध जताया है। इस सिलसिले में दर्जनों ग्रामीणों में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अब्दुल करीम, मो. वारिश, जमशेद, अबुल वदुद (शिक्षक), मुस्लिम, मदन झा, रमेश झा, किसन लाल मांझी, भूपेन्द्र झा, जैनुधीन आदि ग्रामीणों ने लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को देकर कहा है कि खाता नं. 222 एवं खेसरा नंबर 658 की जमीन देवी स्थान तथा खाता नं. 222 एवं खेसरा 659 की जमीन ईदगाह के नाम से खतियान में दर्ज है। जिस पर बलपूर्वक तौहिद आलम, आरीफ हुसैन एवं उनके रिश्तेदार फर्जी तरीके से कमिटी गठित कर मदरसा का भवन निर्माण करा चुके हैं। ताज्जुब की बात यह है कि भवन निर्माण मामले का विरोध करने पर उसी मदरसा के सहायक शिक्षक अब्दुल वदुद को शिक्षक पद से निष्कासित कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द मदरसा भवन को वहां से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह से संपर्क नहीं हो सका।

ग्रामीण सड़कें गडढ़ों में तब्दील

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण सड़कें गढ्डों में तब्दील है। पंचायत वासियों ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त सड़क में मिट्टी भरायी व पक्कीकरण करवाने की मांग की है। बसैटी से भलवाही टोला होते है करेलागांव जाने वाली तथा बजरंग वाली सड़क पर कई जगहों पर गढ्डे बन गये हैं। हल्की बारिश होने पर उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं बसैटी हाट से कठुआ जाने वाली सड़क की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है। सड़ांध भरे कीचड़ से निकलने वाली दुर्गध से मुहल्ले वासी परेशान हैं। मुहल्ले वासी की मानें तो उक्त पर मिट्टी भराई के नाम पर रुपये कि निकासी भी हो चुकी है।
इधर नव निर्वाचित मुखिया निभो देवी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद सभी सड़कों में निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

जिले को मिले 10 मोटरबोट व 100 लाइफ जैकेट

अररिया : कोसी व परमान आदि नदियों की बाढ़ से हर वर्ष जूझने वाले अररिया जिले को फ्लड फाइटिंग के लिए दस नई मोटरबोट व सौ लाइफ जैकेट मिली हैं। इनके परिचालन का प्रदर्शन परमान नदी में किए जाने के बाद उन्हें जिले के सभी नौ अंचलों में वितरित कर दिया जाएगा। यह जानकारी अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले को नौ मोटरबोट व सौ लाइफ जैकेट्स दी गई है। सभी सामग्री यहां प्राप्त कर ली गई है। मोटरबोट पर लगभग पचास लाख तथा लाइफ जैकेट पर दो लाख की लागत आई है।
एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में सभी अंचलों को सूचना दे दी गई है कि वे जिला मुख्यालय में पहुंच कर मोटरबोट प्राप्त कर लें। डा. कुमार के मुताबिक मोटरबोट के परिचालन का प्रदर्शन परमान नदी में करने के बाद ही उन्हें अंचलों के प्रभार में दिया जाएगा।
इधर, मोटरबोट के साथ पटना से आए आपूर्तिकर्ता ने बताया कि सारे बोट्स अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं। उनकी बाडी रबर की है और उन्हें पंप के जरिये आपरेशनल बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर मोटर बोट में परिचालन के लिए मशीन व अन्य जरूरी उपकरण लगे हैं।

21 सौ परिवार हो सकते हैं राशन कार्ड व कूपन से वंचित

अररिया : शहर के करीब 21 सौ परिवार एक बार फिर राशन कार्ड व कूपन से वंचित हो सकते हैं। नप प्रशासन ने कार्ड वितरण के लिए जो रोस्टर तैयार किया है उसमें नए पारिवारिक सूची के सदस्य शामिल नहीं हैं। हालाकि नप के मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षद एक जुट होकर इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पुरानी सूची के आधार पर ही राशन-किरासन कूपन वितरण के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार के नरपतगंज में मतगणना में प्रतिनियुक्ति के कारण नप के प्रधान सहायक ने ही रोस्टर पर हस्ताक्षर कर उसे जारी कर दिया है। 2 जून से 13 जून के बीच शहर के 29 वार्डो में कूपन वितरण की तिथि निर्धारित कर दी गई है। जबकि 25 जून को जब मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण समेत डेढ़ दर्जन पार्षद इस मुद्दे को लेकर सदर एसडीओ से मुलाकात की थी, तो उन्होंने वंचित परिवारों के लिए भी कूपन व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था, लेकिन लगता है एक बार फिर करीब 21 सौ परिवार कार्ड से वंचित होने वाले हैं। इधर, वार्ड पार्षदों का कहना है कि अगर वंचित परिवार वालों को कूपन नहीं मिलेगा तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इधर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि डीएसओ व विभाग से इस संबंध में वार्ता की जा रही है। शीघ्र ही नए परिवारों को कूपन व कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा।

चाईनीज वस्तुओं का भारतीय बाजारों में बढ़ रहा प्रभाव

फारबिसगंज (अररिया) : चाइनीज वस्तुओं से सजनें लगा है भारतीय बाजार। कपड़े से लेकर कॉसमेटिक आइटम में भी शामिल हो रहे है चाइना के सामान। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर इस प्रतिकूल प्रभाव पड़ना लाजमी है। बताया जाता है कि अकेले फारबिसगंज अनुमंडल के बाजारों में तस्करी सहित अन्य माध्यम से लाई गई चाइनीज सामान जाने-अनजाने अब लोगों के घरों तक पहुंचने लगे है। कहते हैं कि बाजारों में फल, कपड़े, इलेक्ट्रानिक समान, चाकलेट, खिलौने, सौन्दर्य प्रसाधन की वस्तुएं सहित कई अन्य सामान में चाईनीज सामान की उपस्थिति से जाने-अनजाने उपभोक्ता इसका प्रयोग करने लगे है। भारतीय बाजारों में कम दामों में उपलब्ध होने के कारण इन वस्तुओं की ओर उपभोक्ताओं का रूझान भी बढ़ रहा है। जानकार बताते है कि चाइनीज सामान सस्ते के साथ आकर्षक भी होता है। जिसे उपभोक्ता सहज ही खरीद लेते है। सूत्रों की माने भारत के कई जाने-माने सौन्दर्य प्रशासन वस्तुओं का निर्माण करने वाले कंपनियों की वस्तुओं का हुबहू कापी चाईनीज सामनों के रूप में बिक रहा है। जिसकी पहचान इस क्षेत्र में अपनी विशेष जानकारी रखने वाले लोग अवश्य ही कर सकते है। जानकारों के मुताबिक जिस रफ्तार से यह गतिविधि बढ़ रही है अगर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो भारत को इसका प्रतिकूल प्रभाव भी झेलना पड़ सकता है।

पीसीसी सड़कों के किनारे नहीं बन रहे फुटपाथ

फारबिसगंज(अररिया) : नई पीसीसी सड़कों के निर्माण के बाद सड़क किनारे फुटपाथ नहीं रहने से समस्या उत्पन्न हो गयी है। पीसीसी सड़कें तो बनी लेकिन फुटपाथ नहीं बनाया गया या फिर बनने के साथ ही फुटपाथ टूट गया। अब फुटपाथ नहीं रहने के कारण पीसीसी सड़कों की चौड़ाई सिमट कर रह गयी है। जिसके परिणाम स्वरूप ऐसी सड़कों पर सड़क जाम, वाहन दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। इतना ही नहीं फुटपाथ नहीं रहने के कारण करीब एक फीट तक ऊंची हो चुकी पीसीसी सड़कों के किनारे वाला भाग टूटने लगा है। फुटपाथ वाले जगहों पर बड़े बड़े गडढे बन गये हैं जिसमें जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दर्जनों पीसीसी सड़कें है जिसके किनारे पर या तो फुटपाथ बनाया ही नहीं गया है या फिर बनने के साथ ही वह ध्वस्त हो गया। शहर के अस्पताल रोड, काली मेला, बंगाली टोला, सुभाष चौक, प्रोफेसर कालोनी की नयी पीसीसी सड़कों के किनारे आधे अधूरे पीसीसी सड़क बनाये गये। इनमें से कई सड़कों के किनारे तो फुटपाथ बना ही नहीं है। इस संबंध में आरईओ के सहायक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने माना कि पीसीसी सड़कों के लिए फुटपाथ नहीं होना एक बड़ी समस्या है जिसके पीछे शहरी क्षेत्र की सड़कों के किनारे जगह कम होना एक प्रमुख कारण है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के किनारे जगह की कमी की समस्या नहीं है। अभियंता ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री सड़क योजना में पीसीसी सड़कों के किनारे सोलिंग फुटपाथ का प्रावधान है। कहा कि जहां जगह रहने के बावजूद फुटपाथ नहीं बना है वहां फुटपाथ बनाया जायेगा। पीएमजीएसवाई की पीसीसी सड़क 3.75 मीटर चौड़ी बनायी जाती है जिसके दोनों किनारे आधा आधा मीटर चौड़ा फुटपाथ पोलिंग बनाने का प्रावधान है। दरअसल सड़कों के किनारे बनने वाली फुटपाथ अधिकारियों की मिली भगत के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। फुटपाथ नहीं बनने के कारण पीसीसी सड़कें दोनों किनारे से जल्द ही टूटने लगता है। फिर इसे देखने वाला कोई नहीं।

प्रमुख पद के लिए आधा दर्जन उम्मीदवार तैयार

नरपतगंज (अररिया) : त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव परिणाम आते ही प्रमुख पद के दावेदार अपने-अपने पक्ष में समिति सदस्यों को गोलबंद करने में जुट गए हैं।
प्रमुख पद के लिए छह प्रत्याशियों के नाम सामाने आए हैं, जिसमें निवर्तमान प्रमुख सुलोचना देवी, विभा देवी यादव, कुमुद देवी, बुलबुल देवी, सुधा देवी, एवं अन्नपूर्णा देवी आदि शामिल हैं। निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी अपने उम्मीदवार के दावेदारी को बरकरार रखने का दावा पेश किया है एवं बताया बहुमत सिद्ध करने भर के सदस्य उनके साथ हैं। जबकि कुमुद देवी के पति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु यादव का कहना है आम समिति सदस्य बदलाव चाह रहे हैं। वहीं पलासी से पूर्व मुखिया कमलेश्वरी यादव की पत्‍‌नी विभा देवी यादव, मधुरा पश्चिम के अनंत सादा की पत्‍‌नी अन्नपूर्णा देवी, खैरा से झरीलाल की पत्‍‌नी सुधा देवी, फतेहपुर से पूर्व उपमुखिया संतोष यादव की पत्‍‌नी बुलबुल देवी जो पूर्व प्रखंड प्रमुख उदयचन्द यादव की पत्‍‌नी को हराकर जीत हासिल की है। प्रखंड प्रमुख का ताज कौन पहनेगा यह तो संभवत: 21 जून को पता चलेगा।

विधायक ने किया कृषि विकास उत्सव का उद्घाटन

नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाढ़ राहत शेड में बुधवार को कृषि विकास उत्सव का उद्घाटन विधायक देववंती देवी ने किया। इस अवसर पर किसानों को श्री विधि तकनीक की जानकारी दी गई। वहीं कृषि पदाधिकारियों ने किसानों से सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाकर पैदावार बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा जिले में कृषि विकास का अपार संभावनाएं हैं। हालांकि मेले में श्रीविधि कीट के लिए नजराना लिए जाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद किसान शांत हुए।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी नइम अशरफ, बीएओ रामप्रवेश यादव, कृषि पंडित विष्णुदेव पंडित, बीडीओ अरुण प्र. यादव, सेवानिवृत्त पशुपालन पदाधिकारी राज किशोर सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं इस अवसर पर लगाए गए स्टाल में ताराचन्द साह के पायोनिक बीज किसानों के बीच आकर्षक का केन्द्र बना रहा।

पांच पंसस ही दोबारा बचा सके अपनी सीट

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम में मात्र पांच पंचायत समिति सदस्य ही दोबारा जीत हासिल कर सके। वहीं 36 निवर्तमान को हार का सामना करना पड़ा। जीते हुए समिति सदस्य आगामी 21 जून को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव करेंगे। जीते हुए समिति सदस्य निम्न हैं:-
1. इन्द्रेव यादव, 2. कैयुम अंसारी, 3. बीबी रेखा, 4. चंदन साह, 5. जियावुर रहमान, 6. बैद्यनाथ यादव, 7. इब्राहिम, 8. सुलोचना देवी, 9. रामवृक्ष पासवान, 10. द्वारिका नाथ साह, 11. भारती देवी, 12. रंघुवंश कुमार यादव, 13. विनय कुमार वर्मा, 14. मुजदिन अंसारी, 15. हीरानंद पासवान, 16. रूबेदा खातून, 17. मनोज यादव, 18. सुधा देवी, 19. बीबी लजिना खातून, 20. आशा देवी, 21. अन्नपूर्णा देवी, 22. उमेश सिंह, 23. राम कुमार मंडल, 24. विरखी खातून, 25. सजराना खातून 26. बुलबुल देवी, 27. सरिता देवी, 28. सुभाष यादव, 29. अरविंद कुमार यादव, 30. नूतन देवी, 31. विभा देवी यादव, 32. तरन्नुम सवाना, 33. अंजना देवी, 34 नाजराना खातून 35. कुमुद देवी, 36. दुनिया देवी, 37. रामदेव सरदार, 38. भुवनेश्वर उराव, 39. बबीता देवी, 40. फूलो देवी, 41 राजेश बहरदार।
समिति क्षेत्र सं. 8, 17, 18, 20 व 40 दोबारा जीत हासिल किए।

फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर अपराधियों ने दो बाइक लूटे

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फारबिसगंज-रानीगंज सड़क पर मंगलवार की संध्या दो अलग-अलग लूट की घटनाओं में सशस्त्र अपराधियों ने दो मोटर साइकल लूट लिए। घटना के बाद पीड़ितों के द्वारा दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार सैफगंज-परवाहा के बीच फारबिसगंज से बनमनखी स्थित धीमा गांव जा रहे शिक्षक अमृत लाल रविदास की हीरो होण्डा मोटर साइकल (बीआर 39ए/1427) को तीन सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया। पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने शिक्षक से बैंकों के चार पासबुक, एटीएम कार्ड, दो मोबाइल तथा 5300 रुपये नकद भी लूट लिए।
दूसरी तरफ इसी सड़क मार्ग पर हरीपुर गांव के समीप पूर्णिया के चंपानगर निवासी कृष्ण कन्हैया से अपराधियों ने हीरो होण्डा मोटर साइकल (बीआर 11सी/6112) लूट लिया।

बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

जोकीहाट (अररिया) : बिना सूचना के जोकीहाट प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित कई कर्मियों से बीडीओ मो. सिकंदर ने स्पष्टीकरण पूछा है। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों में शमशाद, चंदमोहन एवं हसीबुद्दीन शामिल हैं। बीडीओ श्री सिकंदर ने बताया कि स्पष्टीकरण का निर्धारित समय सीमा के अंदर जवाब नहीं देने पर वेतन में कटौती की जाएगी।

भूमि विवाद को लेकर मारपीट

पलासी(अररिया) : प्रखंड के मेहरू चौक कनखुदिया में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल मो. साह शौकत का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। वहीं घायल साह शौकत के बयान पर पलासी थाना में चार व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका थाना कांड संख्या 70/11 के तहत अंकित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि उनके बड़े भाई मो. जावेद के साथ चल रहे भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को ग्रामीण पंचायती किया जा रहा था। इसी क्रम में जावेद सहित अन्य ने वहां से घसीटकर फरसा से जानलेवा प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया। साथ ही नकद 500 रुपये व गले का चेन भी छिन लिया।

पुस्तकालय का उद्घाटन

फारबिसगंज (अररिया) : बाल विकास संस्था की ओर से बुधवार को बच्चों के लिए एक बाल पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। स्थानीय धर्मशाला चौक पर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बथनाहा एसएसबी कमांडेंट एकेसी सिंह, कर्नल अजित दत्त, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, रेणु वर्मा, प्रो. एमएल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा कमांडेट द्वारा फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। बाल विकास संस्था के अध्यक्ष 15 वर्षीय बालक आदर्श गोयल ने सफलता पूर्वक मंच का संचालन किया। आदर्श गोयल द्वारा इतने कम उम्र में बच्चों के लिए किए जा रहे इस प्रयास की अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रसंशा की। कमांडेंट एकेसी सिंह ने आदर्श की तारीफ करते हुए कहा कि पुस्तकालय से बच्चों का सर्वागीण विकास होगा। वहीं नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बच्चों के इस पुस्तकालय के लिए भवन उपलब्ध कराने की घोषणा की। वहीं प्रो. एमएल शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में दर्जनों बाल पुस्तकें प्रदर्शनी में लगाई गई जिसे दाताओं द्वारा पूर्व में संस्था को दान किया गया है। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों तथा मीडिया कर्मियों द्वारा बच्चों के इस प्रयास में सहयोग के तौर पर बाल पुस्तकें लाइब्रेरी में देने की घोषणा की। बाल पुस्तकालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नन्हें-मुन्हें बच्चे मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम की कमान संभाले संस्था के अध्यक्ष बालक आदर्श गोयल ने मंच से सभी लोगों से बच्चों के हित में लाइब्रेरी के विस्तार देने के लिए सहयोग की अपील की।

सप्तकोसी के रास्ते भी भारत-नेपाल के बीच होगा परिवहन

जोगबनी (अररिया) : नेपाल को आवश्यक सामान की पूर्ति के लिए भारत सरकार द्वारा सड़क व रेल के बाद नदियों के रास्ते भी सामान की आपूर्ति की योजना बनाई जा रही है। इसी के तहत सरकार के निर्देश पर राइट्स टीम द्वारा शुक्रवार से मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में राइट्स के रामाकांत पांडे एवं जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि सप्तकोसी के रास्ते नेपाल को समान मुहैया कराने हेतु मूल्यांकन कार्य के तहत सर्वप्रथम सर्वे कर यह अवलोकन किया जा रहा है कि भारत-नेपाल के बीच ट्रेफिक की स्थिति क्या है? प्रतिदिन कितने यात्री व कितने वाहन आते जाते हैं? इसके बाद सप्तकोसी के जरिए आवागमन की व्यवस्था का वास्तविक सर्वे किया जाएगा।

इग्नु की सत्रीय परीक्षा प्रारंभ

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज कालेज स्थित इग्नू अध्यन केन्द्र पर बुधवार से वर्ष 2011 जून का सत्रीय परीक्षा आरंभ हो गई। 30 जून तक चलने वाले इस सत्रीय परीक्षा में बीपीपी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों के परीक्षार्थी भाग ले रहे र्है। फारबिसगंज इग्नू केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डा. भगावान मिस्त्री के हवाले से कालेज के मीडिया प्रभारी डा. अरविंद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए व्यवस्था पूरी कर ली गई। परीक्षा संचालन में इग्नू कर्मी अनिल कुमार दास तथा अमर कुमार वर्मा सक्रिय हैं।

वाणिज्य कर विभाग की कार्यशाला आज

रानीगंज (अररिया) : व्यापारियों को कर संबंधी जानकारी देने के लिए वाणिज्य कर विभाग की ओर से गुरुवार को रानीगंज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें लघु कर दाताओं को सरकार द्वारा दी जानेवाली विशेष योजना का लाभ लेने की जानकारी दी जाएगी।
वाणिज्य कर सहायक आयुक्त एके दास ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश व्यवसायियों को कर भुगतान संबंधी जानकारी का अभाव है। सरकार द्वारा मिलने वाली कर रियायत एवं सुलभ कर भुगतान की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के निर्देश एवं वाणिज्य कर विभाग के नियमों के अनुरूप जो कार्य नही करेंगे उनके साथ विभाग सख्ती से पेश आएगा।

मारपीट मामले में आठ पर प्राथमिकी

फारबिसगंज (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पश्चिम पंचायत में बीते दिनों चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आवेदक शंकरपुर निवासी सिंधू राजकुमार के द्वारा औराही पश्चिम पंचायत निवासी दिवाकर विश्वास, प्रभाकर विश्वास, अनुराग राय बंटू, अनंत कुमार राय, यशपाल राय, शिशु पाल राय, राजेश विश्वास तथा हरी लाल मंडल पर मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उक्त जानकारी सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने दी।

Wednesday, June 1, 2011

दो पक्षों में हुई मारपीट में चार महिला जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में चार महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बसंतपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी ने सवा प्रवीण व वृद्ध रहिना को पीटकर जख्मी कर दिया। दूसरी घटना आरएस ओपी क्षेत्र के पंचायत धामा टोला, जामा मस्जिद टोला में चुनावी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने धारदार हथियार से शबनम प्रवीण को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
तीसरी घटना थाना कुर्साकांटा शंकरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रंभा देवी की पीटाई की गई।

विशेष राज्य की मांग महज राजनीतिक नौटंकी : जाकिर



अररिया : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग महज राजनीतिक नौटंकी है तथा इसके माध्यम से नीतीश सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यह बातें बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह अररिया के विधायक जाकिर अनवर ने प्रेस वार्ता में अररिया में कही। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के लिए जो अहर्ताएं होनी चाहिए उस पर बिहार खरा नहीं उतरता है। इसलिए सरकार भी जानती है कि यह मांग पूरी नहीं होने वाली है। श्री जाकिर ने कहा कि अगर नीतीश कुमार सही मायने में बिहार का विकास करना चाहते हैं तो उन्हें राज्य को विशेष आर्थिक सहायता(पैकेज) देने की मांग करनी चाहिए। वहीं विधायक श्री अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना कम करने की मांग भी हास्यास्पद है। बिहार में जो भी विकास दिख रहा है वह केंद्रीय योजनाओं की देन है। उन्होंने कहा कि आज जिस विकास के नाम पर नीतीश कुमार सुशासन बाबू बन रहे हैं वह वास्तव में केंद्र सरकार की ही देन है। बिहार में केंद्र की बदौलत जो अच्छा कार्य हो रहा है उसका श्रेय नीतीश कुमार खूद ले लेते हैं जबकि अन्य समस्याओं का ठीकरा केंद्र पर ही फोड़ते हैं। बिजली संकट पर बार- बार केंद्र को जिम्मेदार ठहरा कर राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ना चाहती है। जबकि अररिया के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली, तार, पोल, ट्रांसफार्मर के नाम पर बिचौलियों द्वारा अवैध उगाही की जा रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा है कि इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा।