अररिया : कोसी व परमान आदि नदियों की बाढ़ से हर वर्ष जूझने वाले अररिया जिले को फ्लड फाइटिंग के लिए दस नई मोटरबोट व सौ लाइफ जैकेट मिली हैं। इनके परिचालन का प्रदर्शन परमान नदी में किए जाने के बाद उन्हें जिले के सभी नौ अंचलों में वितरित कर दिया जाएगा। यह जानकारी अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले को नौ मोटरबोट व सौ लाइफ जैकेट्स दी गई है। सभी सामग्री यहां प्राप्त कर ली गई है। मोटरबोट पर लगभग पचास लाख तथा लाइफ जैकेट पर दो लाख की लागत आई है।
एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में सभी अंचलों को सूचना दे दी गई है कि वे जिला मुख्यालय में पहुंच कर मोटरबोट प्राप्त कर लें। डा. कुमार के मुताबिक मोटरबोट के परिचालन का प्रदर्शन परमान नदी में करने के बाद ही उन्हें अंचलों के प्रभार में दिया जाएगा।
इधर, मोटरबोट के साथ पटना से आए आपूर्तिकर्ता ने बताया कि सारे बोट्स अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं। उनकी बाडी रबर की है और उन्हें पंप के जरिये आपरेशनल बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर मोटर बोट में परिचालन के लिए मशीन व अन्य जरूरी उपकरण लगे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले को नौ मोटरबोट व सौ लाइफ जैकेट्स दी गई है। सभी सामग्री यहां प्राप्त कर ली गई है। मोटरबोट पर लगभग पचास लाख तथा लाइफ जैकेट पर दो लाख की लागत आई है।
एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में सभी अंचलों को सूचना दे दी गई है कि वे जिला मुख्यालय में पहुंच कर मोटरबोट प्राप्त कर लें। डा. कुमार के मुताबिक मोटरबोट के परिचालन का प्रदर्शन परमान नदी में करने के बाद ही उन्हें अंचलों के प्रभार में दिया जाएगा।
इधर, मोटरबोट के साथ पटना से आए आपूर्तिकर्ता ने बताया कि सारे बोट्स अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं। उनकी बाडी रबर की है और उन्हें पंप के जरिये आपरेशनल बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर मोटर बोट में परिचालन के लिए मशीन व अन्य जरूरी उपकरण लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment