Wednesday, June 1, 2011

सड़क की मांग को ले स्टार्च फैक्ट्री में ग्रामीणों ने किया हंगामा


फारबिसगंज (अररिया)  फारबिसगंज में बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री के बीचोबीच आने-जाने के लिए सड़क की मांग को लेकर भजनपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को निर्माण कार्य को रूकवा कर जमकर हंगामा किया। पूर्व से चल रहे सड़क की मांग के मामले को निबटाने के लिए औरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रा.लि. के निर्माण परिसर में बियाडा के कार्यकारी निदेशक योगेन्द्र लाल, कंपनी के निदेशक अशोक चौधरी, कटिहार के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए थे। बाद में अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों को रानीगंज सड़क मार्ग तक आने-जाने के लिए स्टार्च फैक्ट्री से हटकर हिमालय एग्रो के बगल से बियाडा की जमीन पर ही बने सड़क को खुला रखने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है। हालांकि ग्रामीणों से वार्ता सफल होने के बाद सुरक्षा बलों की मौजूदगी में सड़क के सामने फैक्ट्री परिसर की दीवाल बनाने का काम शुरू किया गया। बियाडा के कार्यकारी निदेशक योगेन्द्र लाल ने कहा कि समस्या का समाधान कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री चालू होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों किसानों और आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इधर कंपनी के निदेशक अशोक चौधरी ने कहा कि फैक्ट्री निर्माण में लगातार आ रही समस्याओं के कारण प्रोजेक्ट में पांच माह का विलंब हो चुका है। मालूम हो कि सड़क की मांग सहित कई तरह की परेशानियों को निर्माणाधीन फैक्ट्री को बियाडा द्वारा 35.65 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। जहां मक्का से स्टार्च (ग्लूकोज) तथा तीन मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जाएगा। मौके पर दंडाधिकारी सह जेएसएस सुनील कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष एके गुप्ता, बियाडा के डीओ, एडीओ राहुल कुमार, एरिया मैनेजर आलोक कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment