Saturday, June 4, 2011

शिक्षकों को दस माह से नहीं मिला मानदेय


पलासी (अररिया) : प्रखंड/पंचायत के नव नियोजित शिक्षकों को 10 माह से मानदेय नहीं मिलने से भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। साथ ही चिकित्सा, शिक्षा व अन्य जरूरी वस्तुओं के क्रय हेतु उधार के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है। इस बाबत प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष शौकत अली एवं कोषाध्यक्ष मो. अकरम ने जिला प्रशासन से अविलंब नव नियोजित प्रखंड/पंचायत शिक्षकों के मानदेय भुगतान की दिशा में ठोस पहल की मांग की है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि पूर्व नियोजित प्रखंड/ पंचायत शिक्षकों को भी दो माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि नवनियोजित शिक्षकों को अगस्त 2010 से नियोजन के पश्चात से ही मानदेय भुगतान नहीं हुआ है।

0 comments:

Post a Comment