Saturday, June 4, 2011

निहत्थे ग्रामीणों को बनाया जा रहा गोलियों का शिकार : जाकिर


अररिया : अररिया के विधायक जाकिर अनवर ने फारबिसगंज में शुक्रवार को हुई पुलिस फायरिंग में ग्रामीणों के मारे जाने के घटना की तीखी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय अपने आप को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहा है। विधायक जाकिर घटना स्थल से लौटकर देर शाम अररिया सदर अस्पताल जाकर मृतकों के शव को देखा तथा उनके परिजनों को सांत्वना दी। विधायक श्री अनवर ने कहा भाजपा-जदयू की सरकार में खासकर अल्पसंख्यकों पर पुलिस जुल्म बढ़ गया है। निहत्थे मुसलमानों को निर्मम तरीके से गोलियों से भूना जा रहा है। इस घटना ने राजग सरकार का असली चेहरा सामने ला दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ज्यादती की यह पहली घटना नहीं हैं। इससे पहले कुर्साकाटा के बटराहा में भी बेकसूर अल्पसंख्यकों को गोलियों से भून दिया गया था। पुलिस की बर्बरता का प्रमाण यह है कि छह माह के बच्चे को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा। उसका इलाज पूर्णिया अस्पताल में चल रहा है। घटना राज्य सरकार और पूंजीपतियों की मिली भगत का परिणाम है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ज्यादती बंद नहीं हुई तो सरकार अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

0 comments:

Post a Comment