Friday, June 3, 2011

पुस्तकालय का उद्घाटन

फारबिसगंज (अररिया) : बाल विकास संस्था की ओर से बुधवार को बच्चों के लिए एक बाल पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। स्थानीय धर्मशाला चौक पर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बथनाहा एसएसबी कमांडेंट एकेसी सिंह, कर्नल अजित दत्त, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, रेणु वर्मा, प्रो. एमएल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा कमांडेट द्वारा फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। बाल विकास संस्था के अध्यक्ष 15 वर्षीय बालक आदर्श गोयल ने सफलता पूर्वक मंच का संचालन किया। आदर्श गोयल द्वारा इतने कम उम्र में बच्चों के लिए किए जा रहे इस प्रयास की अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रसंशा की। कमांडेंट एकेसी सिंह ने आदर्श की तारीफ करते हुए कहा कि पुस्तकालय से बच्चों का सर्वागीण विकास होगा। वहीं नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बच्चों के इस पुस्तकालय के लिए भवन उपलब्ध कराने की घोषणा की। वहीं प्रो. एमएल शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में दर्जनों बाल पुस्तकें प्रदर्शनी में लगाई गई जिसे दाताओं द्वारा पूर्व में संस्था को दान किया गया है। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों तथा मीडिया कर्मियों द्वारा बच्चों के इस प्रयास में सहयोग के तौर पर बाल पुस्तकें लाइब्रेरी में देने की घोषणा की। बाल पुस्तकालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नन्हें-मुन्हें बच्चे मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम की कमान संभाले संस्था के अध्यक्ष बालक आदर्श गोयल ने मंच से सभी लोगों से बच्चों के हित में लाइब्रेरी के विस्तार देने के लिए सहयोग की अपील की।

0 comments:

Post a Comment