अररिया : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत कुपाड़ी पंचायत के कदवा गांव से सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम डीलर के विरोध में गुरुवार को डीएम के जनता दरबार पहुंचा। कदवा गांव के डीलर मो. गयास के विरोध में ग्रामीणों की भीड़ को रोकने के लिए अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह समाहरणालय पहुंचे तथा आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लाभुक डीएम से मिलने की बात कह रहे थे। अंत में ग्रामीणों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल से जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र राम ने मुलाकात कर उनकी बातें सुनी। श्री राम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि संबंधित एमओ से जांच कराकर दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने डीएसओ के समक्ष डीलर गयास पर कूपन छीन लेने, कम अनाज व किरासन तेल देने तथा विरोध करने पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया।
0 comments:
Post a Comment