अररिया : मदनपुर ओपी क्षेत्र के चांद भाग स्थित पटुआ खेत से दबोचे गए बदमाश अमरजीत राय उर्फ फाइटर ने पुलिस को दिए बयान में कई राज खोला है। वे लोग वहां हत्या, लूट एवं डकैती की योजना बनाने जुटे थे। इस बात का खुलासा बदमाश ने अररिया के डीएसपी मो. कासिम एवं अन्य पुलिस कर्मियों के समक्ष किया है। फाइटर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर के छोटे भाई विजय कुमार राठौर के बुलावे पर मो. आजाद के घर के समीप पटुआ खेत में बेचन, संजीव समेत पांच लोग इकट्ठा हुए थे। सभी लोगों को बीड़ी भोजपुर के एक व्यक्ति की हत्या, कुआड़ी-कुर्साकांटा मार्ग पर लूट एवं एक अन्य जगह पर डकैती की घटना को अंजाम देने में शामिल होना था, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई। बदमाश ने पुलिस को बताया कि जिस समय पुलिस पटुआ खेत में छापामारी करने पहुंची थी उस समय विजय, बेचन एवं आजाद के पास रिवाल्वर मौजूद था। उन्होंने बताया कि उसके पास से बरामद पिस्तौल एवं कारतूस विजय का था। दबोचे गए अपराधी की निशान देही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की जगह-जगह छापामारी अभियान जारी है।
0 comments:
Post a Comment