भरगामा(अररिया) : प्रखंड के बाढ़ राहत भवन में सोमवार को किसान मेला का आयोजन किया गया तथा किसानों के बीच मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान बीज का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आशुतोष कुमार, कृषि वैज्ञानिक जावेद इदरीस, विषय वस्तु विशेषज्ञ नरेन्द्र जयसवाल समेत काफी संख्या में किसान व प्रतिनिधि उपस्थित थे। मेले में भरगामा प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायतों को बीज ग्राम घोषित किया गया है। जिसमें रघुनाथपुर उत्तर, रघुनाथपुर दक्षिण, भरगामा, पैकपार मानुलहपट्टी शामिल हैं। उक्त पंचायतों में किसानों को आधार बीज उपलब्ध कराकर उत्पादन कराया जाएगा। मेले में कुल दस स्टाल लगाए गए थे जिसमें श्री विधि द्वारा धान के किट का वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम से दो- दो किसानों के बीच धान के बीच का वितरण किया गया। प्रत्येक पंचायतों में 18 एकड़ के लिए हाइब्रिड शंकर धान लगाए जाने के लिए बीज का वितरण किया गया। स्टाल के माध्यम से अनुदानित दर पर निकोनी यंत्र का भी भी आवेदन लिया गया है। वहीं कुछ किसानों ने बीज नहीं मिलने पर हंगामा भी मचाया। मेले में किसानों के अलावा जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment