Tuesday, May 31, 2011

उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद मुखिया प्रत्याशी समर्थकों का अनशन स्थगित


अररिया : तारण पंचायत की पुनर्मतगणना एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर चार दिनों से जिला समहरणालय परिसर में बैठे मुखिया समर्थकों का अनशन रविवार को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आश्वासन बाद स्थगित हो गया है। मुखिया प्रत्याशी रफअत प्रवीण के अभिकर्ता मो. ईशा ने बताया कि माननीय उप मुख्यमंत्री ने उनके साथ न्याय किये जाने का आश्वासन दिया है। समर्थकों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे लोग पुन: आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने समर्थकों से वार्ता कर न्यायालय के माध्यम से न्याय लेने की बात कही थी। इधर, उप मुख्यमंत्री को सौंपे गये आवेदन में मुखिया प्रत्याशी श्री मति प्रवीण ने कहा कि जोकीहाट के एआरओ मो. हारूण एवं प्रखंड कर्मी रणवीर पासवान ने एक साजिश के तहत दूसरे प्रत्याशी के मतपत्र विजयी प्रत्याशी के पक्ष में डालकर गिनती करवायी है। इस संबंध में जब वे लोग न्याय की गुहार लगाई तो उनकी नहीं सुनी गई।

0 comments:

Post a Comment