Saturday, June 4, 2011

फारबिसगंज: किसान मेला का आयोजन


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड के कृषकों के लिए किसान ऋण मेला का आयोजन किया गया। मेलों का विधिवत उद्घाटन एसडीओ जीडी सिंह ने किया। इस मौके पर कृषि सेड मैप के पंचमुखी उद्देश्य के तहत श्री विधि खेती की पूर्ण जानकारी किसानों को दी गई। इस मौके पर किसानों के बीच श्री विधि कीट उपलब्ध करवायी गई। वहीं किसानों को अनुदानित मूल्य पर मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत बीज भी उपलब्ध करवाया गया। इस मौके पर बीज विक्रेता गणेश ट्रेडिंग सहित एक दर्जन स्टाल भी लगाए गए थे। इधर उक्त मेले से प्रखंड के झिरूआ पश्चिम, सैफगंज, मटियारी, हलहलिया, तिरसकुंड, ढोलबज्जा, किरकिचिया तथा अमौना पंचायत के किसानों के बीज किट तथा अनुदानित बीज उपलब्ध करवाया जाना है। मेले में कृषि उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर डीएओ नइम आजाद, एसएओ दिनेश पाठक, पीओ मकेश्वर पासवान, कृषि वैज्ञानिक डा. आशुतोष कुमार, विजय कुमार, पशुपालन पदाधिकारी, बीडीओ, फील्ड आफिसर हरिश्चंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment