Friday, June 3, 2011

सीमा सुरक्षा के लिए एसएसबी कृत संकल्पित: केपी सिंह

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन का 35 वां स्थापना दिवस जोश-खरोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह का उद्धाटन बल के पूर्णिया सेक्टर के डीआईजी केपी सिंह ने किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। स्थापना दिवस को ले
गत 27 मई से ही बथनाहा स्थित एसएसबी कैंप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे। सोमवार को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत-नृत्य व महिला-पुरूष जवानों द्वारा प्रस्तुत करतब ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि बल के पूर्णिया सेक्टर के डीआईजी केपी सिंह ने कहा कि सीमा पर तैनात एसएसबी के पदाधिकारी तथा पुरुष एवं महिला जवान सेवा, सुरक्षा व भाईचारा के उद्देश्यों को बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि सीमा पर चल रहे आतंकवादी, तस्करी व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ वे जमकर लोहा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के जारी संघर्ष को जन सहयोग से और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि बल के द्वारा आज व्यापक सीमा प्रबंधन के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। वहीं 24वीं बटालियन के कमान्डेंट एकेसी सिंह ने भी जनसहयोग की अपील की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबों को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर एमपीएस औक्सफोर्ड, महर्षि मेंही व आईएचएस के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बाद में प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच शील्ड एवं कप भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर बल के 18 वीं बटालियन वीरपुर के कमान्डेन्ट डीपी सिंह, 24वीं बटालियन के एससीबी आर चौहान, एरिया पदाधिकारी आर चौधरी, आरपीएफ फारबिगंज के सैय्यद एहसान अली, (एएसआई), जोगबनी थानाध्यक्ष अरविंद पाल व जवानों के अलावा पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, प्रो. मोतीलाल शर्मा, सुरेश ठाकुर विद्रोही, भानू प्रकाश सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment