Friday, June 3, 2011

21 सौ परिवार हो सकते हैं राशन कार्ड व कूपन से वंचित

अररिया : शहर के करीब 21 सौ परिवार एक बार फिर राशन कार्ड व कूपन से वंचित हो सकते हैं। नप प्रशासन ने कार्ड वितरण के लिए जो रोस्टर तैयार किया है उसमें नए पारिवारिक सूची के सदस्य शामिल नहीं हैं। हालाकि नप के मुख्य पार्षद समेत सभी वार्ड पार्षद एक जुट होकर इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पुरानी सूची के आधार पर ही राशन-किरासन कूपन वितरण के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार के नरपतगंज में मतगणना में प्रतिनियुक्ति के कारण नप के प्रधान सहायक ने ही रोस्टर पर हस्ताक्षर कर उसे जारी कर दिया है। 2 जून से 13 जून के बीच शहर के 29 वार्डो में कूपन वितरण की तिथि निर्धारित कर दी गई है। जबकि 25 जून को जब मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण समेत डेढ़ दर्जन पार्षद इस मुद्दे को लेकर सदर एसडीओ से मुलाकात की थी, तो उन्होंने वंचित परिवारों के लिए भी कूपन व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था, लेकिन लगता है एक बार फिर करीब 21 सौ परिवार कार्ड से वंचित होने वाले हैं। इधर, वार्ड पार्षदों का कहना है कि अगर वंचित परिवार वालों को कूपन नहीं मिलेगा तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इधर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि डीएसओ व विभाग से इस संबंध में वार्ता की जा रही है। शीघ्र ही नए परिवारों को कूपन व कार्ड मुहैया करा दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment