अररिया : तत्कालीन पीएचईडी मंत्री अश्रि्वनी कुमारी चौबे के हाथों उद्घाटित वार्ड नं. 23 में स्थित आधुनिक शवदाह गृह आज भी अधूरा है। जबकि फरवरी में ओलावृष्टि के कारण पूरा एसबेस्टस क्षतिग्रस्त हो चुका है और आज भी चापाकल, सोलर लाईट, बाथरूम आदि चालू नहीं किया गया है। इसी से नाराज भाजपा नेताओं ने सोमवार को निर्माण स्थल का दौरा किया। यहां बता दें कि रविवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के समक्ष यह मामला उठा तो वे भी भौंचक रह गए। श्री मोदी ने भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने स्तर से रूचि लेकर कार्य पूर्ण करवाने तथा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसी के मद्देनजर सोमवार को भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत के नेतृत्व में शवदाह गृह का दौरा किया। उक्त स्थल पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता लाल बाबू महतो, पीएचईडी के एसडीओ एनके सिंह संबंधित संवेदक भी पहुंच कर पूरी जानकारी ली। श्री महतो ने बताया कि ओलावृष्टि में काफी नुकसान हुआ है। इसका क्लेम दर्ज कर शीघ्र ही मरम्मत करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नप प्रशासन जान बुझकर हैण्डओवर लेने में विलंब कर रहा है। उनके द्वारा मांगे गए सारे कागजात उनको उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि शवदाह गृह का कार्य शीघ्र पूरा नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्र, भाजपा के जिला महामंत्री सुरेन्द्र झा, भाजपा नेता वरुण जायसवाल, विजय जैन, रूपेश आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment