Friday, June 3, 2011

प्रत्येक माह के 15व 30 तारीख को प्रखंडों में लगेगा विकास शिविर


अररिया : विधानसभा चुनाव से अब तक प्रखंड मुख्यालयों में बंद विकास शिविर का आयोजन अब फिर से शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत आगामी 15 जून से होगी जो 15 मार्च 2012 तक चलता रहेगा। विकास शिविर प्रत्येक माह के 15 व 30 तारीख को आयोजित किया जाएगा। शिविर लगाने का जिम्मा बीडीओ का होगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर सभी बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को निर्देश जारी किया है। डीएम ने इस आदेश में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य भी निर्धारित किया है। डीएम ने यह भी कहा है कि एक शिविर में किसी भी सूरत में पांच हजार रुपये से अधिक का व्यय नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिविर में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य को आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके हाथों वितरण कराया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार निर्धारित तिथि को लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, बचत खाता, बांड, परिसंपति आदि का वितरण नहीं होने पर अगले दिन शिविर स्थल पर ही वितरित किया जाएगा। डीएम ने लक्ष्य निर्धारित करते हुए एक शिविर में एक प्रखंड से 1000 इंदिरा आवास, प्रति पंचायत 200 इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, 100 प्रति पंचायत विधवा पेंशन, 50 प्रति पंचायत निश्शक्ता पेंशन, 50 लाभुकों को बासगीत पर्चा, 50 भू बंदोबस्ती, 06 प्रति पंचायत बिगविश की स्वीकृति करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त विशेष अंगीभूत, शिक्षा विभाग, कन्या सुरक्षा, कन्या विवाह, छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ आदि का भी लक्ष्य निर्धारण किया गया है।

0 comments:

Post a Comment