Wednesday, June 1, 2011

कोसी प्रलय के बाद की स्थिति का जायजा लेने निकलेगा जनसंवाद यात्रा


अररिया : कोसी महाप्रलय के बाद अभी तक हुए पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास की वास्तविक स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्था एवं मंच एकजुट होकर पीड़ितों से जनसंपर्क स्थापित करेंगे। इसको लेकर कोसी विकास संघर्ष समिति, कोसी नवनिर्माण मंच एवं नेशनल एलायंस मूवमेंट संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार को उक्त संस्थाओं के सदस्यों की होटल एवरग्रीन में बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रम एवं रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वीरपुर से बिहारीगंज 105 किमी. तक जनसंवाद यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों से सीधे संपर्क स्थापित कर अब तक कराए गए पुनर्निर्माण और पुनर्वास की स्थिति का अवलोकन करेंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके। सदस्यों ने कोसी प्रलय के बाद बनी दो- दो कोसी जांच आयोग की रिपोर्ट अभी तक पेश नहीं किए जाने पर चिंता भी जताई। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने बताया कि जनसंवाद यात्रा में मेघा पाटेकर के अलावा जमाते इसलामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा, संदीप पांडेय, प्रो. अजीत झा आदि के भाग लेने की संभावना है। बैठक में आकाशवाणी दिल्ली के हामिद हुसैन, रिजवान अहमद, हाजी नैरूज्ज्मा, महेन्द्र यादव के अलावा बाढ़ पीड़ित इलाके के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment