जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के पथराबाड़ी पंचायत के सतघरा गांव में देवी स्थान एवं ईदगाह की जमीन पर बलपूर्वक मदरसा मिसबाहुल उलूम सतघरा का भवन निर्माण से दोनों ही सम्प्रदाय के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध जताया है। इस सिलसिले में दर्जनों ग्रामीणों में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। अब्दुल करीम, मो. वारिश, जमशेद, अबुल वदुद (शिक्षक), मुस्लिम, मदन झा, रमेश झा, किसन लाल मांझी, भूपेन्द्र झा, जैनुधीन आदि ग्रामीणों ने लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को देकर कहा है कि खाता नं. 222 एवं खेसरा नंबर 658 की जमीन देवी स्थान तथा खाता नं. 222 एवं खेसरा 659 की जमीन ईदगाह के नाम से खतियान में दर्ज है। जिस पर बलपूर्वक तौहिद आलम, आरीफ हुसैन एवं उनके रिश्तेदार फर्जी तरीके से कमिटी गठित कर मदरसा का भवन निर्माण करा चुके हैं। ताज्जुब की बात यह है कि भवन निर्माण मामले का विरोध करने पर उसी मदरसा के सहायक शिक्षक अब्दुल वदुद को शिक्षक पद से निष्कासित कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द मदरसा भवन को वहां से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह से संपर्क नहीं हो सका।
0 comments:
Post a Comment