भरगामा (अररिया) : प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि सलाहकार के कथित मिलीभगत से सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं सगे संबंधियों व बिचौलियों के बीच ही सिमट कर रह गई है। स्थिति यह है कि कृषि पर निर्भर क्षेत्र के किसान नई-नई तकनीक या फिर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं समेत कृषि क्षेत्र में प्रदत्त लाभ से वंचित या इससे अंजान बने हुए हैं। विभिन्न प्रकार के योजनाओं या तकनीक की जानकारी से वंचित केवल खजुरी पं. के कम से कम चार दर्जन आक्रोशित किसानों ने उक्त अधिकारियों या पंचायत के कर्मियों पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाएं जाने का आरोप लगाते हुए हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला कृषि पदाधिकारी संग जिलाधिकारी अररिया को प्रेषित किया है। जिसमें त्वरित कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पंचायत के कृषि सलाहकार द्वारा अबतक श्रीविधि तकनीक प्रशिक्षण की जानकारी आम लघु प्रगतिशील किसानों को नही दी गई है। इतना ही नहीं सरकार या फिर अनुदानित विभाग के द्वारा अनुदानित आवंटित बीज एवं कीट भी कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार के सहयोग से कृषि सलाहकार राजकिशोर साह द्वारा क्षेत्र के बिचौलियों या फिर सगे संबंधियों के बीच ही वितरण किया गया तथा आम लघु किसान उक्त योजना या इसके लाभ से वंचित हैं। किसानों ने प्रखंड में चलाए जा रहे किसान पाठशाला, कृषि मेला उत्सव तथा किसान सहयोग समिति जैसे जानकारी या योजना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर करते हुए किसानों के बीच ससमय जानकरी की मांग की है। साथ ही योजना के क्रियान्वयन के प्रति उदासीन तथा अनियमितता में संलिप्त अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कुछ भी कहने से इंकार करते हैं जबकि जिला कृषि पदाधिकारी अररिया ने तमाम बिंदुओं छानबीन कर अनियमितता की स्थिति में उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
0 comments:
Post a Comment