अररिया : कोसी व परमान आदि नदियों की बाढ़ से हर वर्ष जूझने वाले अररिया जिले को फ्लड फाइटिंग के लिए 10 नई मोटर बोट व सौ लाइफ जैकेट मिली हैं। इनके परिचालन का प्रदर्शन बुधवार को परमान नदी में किया जाएगा। तत्पश्चात उन्हें जिले के सभी नौ अंचलों में वितरित कर दिया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को अररिया के एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले को नौ मोटर बोट व सौ लाइफ जैकेट्स दी गई है। सभी सामग्रियां यहां प्राप्त कर ली गई हैं। मोटर बोट पर लगभग पचास लाख तथा लाइफ जैकेट पर दो लाख की लागत आई है।
एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में सभी अंचलों को सूचना दे दी गई है कि वे जिला मुख्यालय में पहुंच कर मोटर बोट प्राप्त कर लें।
इधर, मोटर बोट के साथ पटना से आए आपूर्तिकर्ता ने बताया कि सारी बोट्स अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित हैं। उनकी बाडी रबर की है और उन्हें पंप के जरिये आपरेशनल बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि हर मोटर बोट में परिचालन के लिए मशीन व अन्य जरूरी उपकरण लगे हैं।
0 comments:
Post a Comment