Wednesday, June 1, 2011

हत्या के विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर


फारबिसगंज/कुसियारगांव : गोपालगंज के चिकित्सक डॉ. भूदेव के बीते रविवार को हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सक सुबह छह बजे से 24 घंटे के हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के कारण इंडोर आउटडोर सेवा पूरी तरह बाधित रही। चिकित्सकों ने डॉ. भूदेव के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी सहित मेडिकल प्रोफेसनल प्रोटक्शन एक्ट को शीघ्र लागू करने की मांग सरकार से की है। इस बाबत रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आए दिन चिकित्सकों पर हो रहे हमले से वे आहत हैं। अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी एमपीपी एक्ट को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्णिया के कमिश्नर के साथ चिकित्सकों की आज होने वाली बैठक का बहिष्कार कर दिया गया। हड़ताल पर जाने वाले चिकित्सकों में श्री कुमार के अलावा डॉ. एचके सिंह, डॉ. जेएन प्रसाद, डॉ. अतहर, डॉ. आनंद, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रेशमा अली, डॉ. आशुतोष कुमार सहित सभी रेफरल में कार्यरत चिकित्सक शामिल है।
कुसियारगांव से संसू के अनुसार गोपालगंज में जेल में चिकित्सक के संग कैदियों द्वारा की गई पिटाई से मौत के बाद सभी जिलों के चिकित्सक 24 घंटे के हड़ताल पर चले गए हैं। सदर अस्पताल अररिया के भी डॉ. मंगलवार को हड़ताल पर रहे, जिस कारण दर्जनों मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। हालांकि कुछ प्राईवेट नर्सिग होम खुले रहे। हालांकि सड़क दुर्घटना में घायल व मारपीट व विषपान के मरीजों का इलाज अस्पताल में मौजूद नर्स व कंपाउंडर आदि ने किया। नर्सो ने लगभग 12 सुरक्षित प्रसव भी करवाया। जबकि सदर अस्पताल के चिकित्सक ओम प्रकाश सेवानिवृत्त होने के कारण आखरी दिन अस्पताल पहुंचकर जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों को चेक कर आवश्यक दवा लिखे।

0 comments:

Post a Comment